Story Content
नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट हुई 'अजीब दास्तान' नाम की एक एंथोलॉजी के अंतर्गत 'खिलौना' नाम की एक शॉर्ट फिल्म बनाई गई थी जिसमें एक्ट्रेस नुसरत भरूचा एक मेड के रूप में मुख्य किरदार निभाती हुई नज़र आ रही हैं. नुसरत को इस रोल के लिए ये सम्मानित किया जा रहा है. आपको बता दें नुसरत बुसान फिल्म फेस्टिवल द्वारा, एशियन कंटेंट्स अवॉर्ड्स के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं. आपको जानकर हैरानी होगी इससे पहले किसी भारतीय अभिनेत्री को ये सम्मान नहीं मिला. 'खिलौना' फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. नुसरत की आदाकारी की खूब सरहाना भी हुई है.
मेड का किरदार
फिल्म खिलौना में नुसरत एक मेड का रोल निभा रही हैं जिसमें उनकी एक छोटी बहन भी होती है और दोनों के बीच काफी प्यार था. नुसरत दूसरों के घरों में काम करने के साथ ही अपनी बहन का ध्यान भी रखती थी और सोसाइटी के प्रेस वाले से प्रेम करती थी. इस बीच सोसाइटी में एक छोटे बच्चे का मर्डर हो जाता है और शक नुसरत और उनकी छोटी बहन पर जाता है. आगे की कहानी आपको शॉर्ट फिल्म खिलैना देखकर ही मालूम होगी।
Comments
Add a Comment:
No comments available.