Story Content
फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के फैंस इस समय काफी परेशान है क्योंकि उनके फेवरेट कॉमेडियन को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिल गई है। बता दें कि, राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब मुनव्वर फारूकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के टारगेट पर हैं। सलमान खान को भी कई बार बिश्नोई गैंग से धमकी मिल चुकी है। हालांकि, अब मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है मुनव्वर फारुकी और सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
बिश्नोई गैंग कर रहा है फारूकी का पीछा
बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के टारगेट पर नजर आ रहे हैं बिश्नोई गैंग कॉमेडियन को निशाने पर ले रहा है। बता दें कि, मुनव्वर फारूकी किसी काम से दिल्ली की फ्लाइट में बैठे थे इस दौरान बिश्नोई गैंग के दो शूटर्स भी उनके साथ बैठे हुए थे। इसके अलावा शूटर फारूकी के होटल में भी ठहरे हुए थे। अभी तक ऑफिशियल तौर पर यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर बिश्नोई गैंग मुनव्वर फारूकी को टारगेट क्यों कर रहा है।
क्या है टारगेट बनने की वजह
बताया जा रहा है की कॉमेडियन ने अपने शो में हिंदू भावना को ठेस पहुंचाई थी जिसकी वजह से बिश्नोई गैंग उनके पीछे पड़ा हुआ है। मुनव्वर फारुकी ने अपने शो के दौरान इस चीज के लिए माफी भी मांगी थी। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और धमकी देने की वजह की तलाश में है।
यह कांड कर चुका है बिश्नोई गैंग
लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी। इसके बाद उन्होंने सलमान खान के पिता सलीम खान के घर के बाहर चिट्ठी भेजी थी जिसमें धमकियां दी हुई थी। 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या करने की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गैंग ने सोशल मीडिया फेसबुक पर भी यह बताया था कि यदि सलमान खान की मदद के लिए कोई सामने आता है तो वह भी निशाना बन सकता है। वहीं, अब मुनव्वर फारुकी लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर आ चुके हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.