Hindi English
Login

ड्रग्स मामले में एनसीबी ने दाखिल की 52 हजार पन्नों की चार्जशीट, आरोपियों की लिस्ट में रिया का नाम

ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती की मुसीबत अब और बढ़ती जा रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स कनेक्शन केस में कोर्ट में चार्जशीट फाइल की गई है, जिसमें उनका भी नाम है।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 05 March 2021


एक बार फिर से सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या केस की आग अभी फिलहाल पूरी तरह से भूजी नहीं है। इस मामले में लगातार जांच जारी है। वही, आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स कनेक्शन केस में कोर्ट में चार्जशीट फाइल की गई है। एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े खुद अदालत में इस केस को लेकर चार्जशीट दाखिल करने के लिए गए हैं। इस एनसीबी की भाषा में कम्प्लेंट बोलते हैं वही, पुलिस की भाषा में इस चार्जशीट कहा जाता है।

कोर्ट में आज 52 हजार की चार्जशीट दाखिल की गई है। इसके अंदर हार्ड कॉप 12 हजार पेज की है और सॉफ्ट कॉपी 40 हजार पेज की फाइल की गई है। ड्रग्स कनेक्शन मामले में आज पहली बार कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। आपको इस बात की जानकारी हम दे देते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत केस की तहकीकत के वक्त ईडी को ड्रग्स से जुड़ी चैट मिली थी। उसके सामने आने के बाद ही ईडी ने वो चैट एनसीबी को सौंप दी थी। इसके बाद ही एनसीबी ने केस में तेजी से जांच शुरु कर दी थी।

सबसे बड़ी जानकारी यह ये सामने आई है कि एनसीबी की चार्जशीट के अंदर रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ 33 लोगों के नाम बतौर आरोपी शामिल किए गए हैं। इसके अंदर शोविक, रिया, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा और क्षितिज प्रसाद के नाम मौजूद है। जो ड्रग्स पैडलकरर्स सप्लायर का नाम और रिया के करीबियों का नाम चार्जशीट में शामिल है। इन सभी को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दें कि ड्रग्स की बरामदगी और बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपोर्ट फोरेंसिक रिपोर्ट और गवाहों के बयानों के आधार पर यह चार्जशीट तैयार की गई है और फिर इसे सौंपा गया है। ड्रग्स चैट वाली बात जैसे ही पता चली तो उसके बाद एनसीबी ने एक्शन लेते हुए पूरी हिंदी इंडस्ट्री में ड्रग्स नेटवर्क की जांच करना शुरु कर दी थी। ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सकें।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.