Story Content
अभिनेत्री शिल्पा और शमिता तथा इनकी माँ श्रीमती सुनंदा शेट्टी के विरूद्ध मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने समन जारी किया है और 28 फरवरी को अँधेरी की कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि एएनआई द्वारा किये गये एक ट्वीट जिसमें इन तीनों को 28 फरवरी को अदालत में पेश होने को लेकर है. ट्वीट के अनुसार मुंबई में अंधेरी की अदालत ने अदाकारा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनकी छोटी बहन, बिग बॉस फेम शमिता शेट्टी और इन दोनों की माँ सुनंदा शेट्टी के विरूद्ध एक व्यापारी के द्वारा शिकायत करने के पश्चात समन जारी कर दिया है. व्यापारी ने इल्जाम लगाते हुए कहा है कि इन तीनों महिलाओं ने मिलकर उसका 21 लाख रुपयों का पुराना ऋण अभी तक नहीं चुकाया है.
यह भी पढ़ें: हिजाब मसले पर सामने आया ओवैसी का ट्वीट
व्यापारी की इस शिकायत के बाद कोर्ट ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और अदालत ने तुरंत तीनों के विरूद्ध 28 फरवरी को अदालत में पेश होने का समन जारी कर दिया है.व्यापारी ने यह दावा किया है कि स्वर्गीय श्री सुरेंद्र शेट्टी ने अपनी दोनों बेटियों और पत्नी को इस कर्जे के बारे में मरने से पहले बताया था. लेकिन सुरेंद्र जी ऋण को चुका पाते, उनका 11 अक्टूबर, 2016 निधन हो गया फिर उनके मरने के बाद अभिनेत्री शिल्पा, शमिता और उनकी माता श्री ने ऋण को चुकाने से मना कर दिया. जिसके बाद मजबूरन व्यापारी को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.