Hindi English
Login

इंटीमेट सीन में आपा खो बैठे थे मिथुन, एक्टर ने सुष्मिता से मांगी थी माफी

सिनेमा जगत के मेगास्टार कहलाने वाले मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर में कई दमदार फिल्में दी है. मिथुन ने अब तक बॉलीवुड मैं 350 फिल्मों से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 13 May 2024

सिनेमा जगत के मेगास्टार कहलाने वाले मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर में कई दमदार फिल्में दी है. मिथुन ने अब तक बॉलीवुड में 350 फिल्मों से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. इतना ही नहीं मिथुन ने केवल हिंदी फिल्म में ही नहीं बल्कि बंगाली, उड़िया और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है, उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर के दौरान कई सारे इंटीमेट सीन भी किए हैं. लेकिन उनकी जिंदगी का एक ऐसा इंटीमेट सीन भी रहा है जो उन्हें आज तक याद है.

फिल्म 'चिंगारी' की शूटिंग

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के दादा माने जाते हैं, इन्होंने अपनी एक फिल्म के दौरान इंटिमेट सीन दिया जिसमें इन्होंने अपना आपा खो दिया. एक्टर ने कुछ ऐसा किया कि उनकी हीरोइन के भी होश उड़ गए. बता दे कि, यह इंटिमेट सीन 'चिंगारी' फिल्म की शूटिंग के दौरान का था, जिसमें सुष्मिता सेन और मिथुन चक्रवर्ती का रेप सीन शूट करना था, लेकिन एक्टर ने कुछ ऐसा किया कि सुष्मिता गुस्से में आकर सेट से चली गई.

सुष्मिता रोने लगीं

बता दे कि, मिथुन और सुष्मिता सेन की फिल्म 'चिंगारी' 2006 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों कलाकारों के बीच में मनमुटाव शुरू हो गया था. बड़ी बात तो यह रही थी की फिल्म की शूटिंग के पहले ही दिन रेप का सीन शूट करना था, जिसमें कई रीटेक भी करने पड़े. लेकिन जब फाइनल टेक हो गया, तो सुष्मिता सेन रोने लग गई थी और गुस्से में आकर वह सेट से चली गई. इसके बाद वह फिल्म की डायरेक्टर कल्पना लाजमी के पास गई और मिथुन चक्रवर्ती की शिकायत करने लगी और उन्होंने आरोप लगाया कि मिथुन ने उन्हें गलत तरीके से छुआ.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.