Hindi English
Login

एमसी स्टैन बने बिग बॉस 16 के विनर, शिव ठाकरे को दी शो में जबरदस्त तरीके से मात

एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 का खिताब 31 लाख 80 हजार रुपये का नकद साथ जीता। साथ ही उन्हें हुंडई कार भी मिली।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | मनोरंजन - 13 February 2023

बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन बन गए हैं। सबसे दिलचस्प और लोगों का एंटरटेनमेंट करने वाले सेलिब्रिटी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' आखिरकार खत्म हो गया है। रविवार की रात एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 का खिताब 31 लाख 80 हजार रुपये का नकद साथ जीता। साथ ही उन्हें हुंडई कार भी मिली। वहीं, शिव ठाकरे इस शो के रनर-अप रहे। टॉप 2 में एमसी स्टैन का मुकाबला शिव ठाकरे के साथ रहा, जोकि उनके काफी अच्छे दोस्त हैं। 


शिव ठाकरे और एमसी स्टैन दोनों मंडली का हिस्सा थे। एमसी स्टैन पहले इस खेल को खेलना नहीं चाहते थे। क्योंकि वो शो के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ घुल-मिल नहीं पा रहे थे। लेकिन सलमान खान की बात से इंस्पायर होकर उन्होंने अपना ये खेल जारी रखा और शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। उन्होंने शिव ठाकरे को फिनाले में जबरदस्त टक्कर दी।


एमसी स्टैन के फैंस हुए खुश


एमसी स्टैन के फैंस के बीच इस वक्त खुशी का माहौल बना हुआ है। वहीं, कुछ लोगो को इस वक्त शॉक लगा हुआ है। प्रियंका चाहर चौधरी के बाहर होने के बाद हर किसी को इस बात की उम्मीद थी कि शिव ठाकरे ही शो के विनर बनेंगे, लेकिन आखिरी वक्त में सबकुछ बदल गया और बिग बॉस 16 के विनर बन गए शिव ठाकरे। 


टॉप 4 में थे ये सितारे


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रैंड फिनाले के वक्त अर्चना गौतम के बाद प्रियंका चौधरी बिग बॉस से बाहर हो गई थी, जिसके बाद शो की लड़ाई शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के बीच रह गई थी। इसके अलावा करण कुंद्रा, रीम शेख और गश्मीर महाजनी अपने सुपरनेचुरल ड्रामा तेरे इश्क मैं घायल को प्रमोट करने के लिए शो में पहुंचे थे। शो में उन्होंने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की थी।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.