Story Content
पहले से ज्यादा बोल्ड और खतरनाक होने वाले 'बिग बॉस OTT' शो में कुमकुम भाग्य फेम एक्टर जीशान खान की एंट्री कंफर्म हो गई है. 6 हफ्ते तक वूट एप पर टेलीकास्ट किया जाने वाले इस शो से कंफर्म कंटेस्टेंट्स लिस्ट में से ऐक्टर मानस्वी वशिष्ठ का नाम हट चुका है. वहीं शो में जीशान खान की एंट्री का कंफर्मेशन हो गया है. जीशान खान का प्रोमो आउट हो चुका है जिसमें वो बाथरॉब में धमाल मचाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस बार बिग बॉस का ये नया सीजन बेहद धमाकेदार होने वाला है. शो में दर्शकों की भूमिका बहुत अहम होने वाली है क्योंकि इस बार कंटेस्टेंट्स के टास्क पूरे ना होने पर उन्हें सज़ा देने का हक दर्शकों को भी मिलेगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.