Story Content
1960 को लखनऊ में पैदा हुए थे. कुमार गौरव के चॉकलेटी चेहरे पर उस जमाने में लड़कियां मर मिटती थीं. कुमार गौरव की ‘लव स्टोरी’ (Love Story), ‘नाम’ (Naam) को तो लोग आज भी भुला नहीं पाए हैं. 'लव स्टोरी' से राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे को लॉन्च किया था. कुमार ने इसके अलावा 'तेरी कसम', 'स्टार', 'कांटे' जैसी हिट फिल्में दी. अपनी पहली फिल्म से ही हिट हुए एक्टर का फिल्मों से ऐसा मोह भंग हुआ कि पूरी तरह से इंडस्ट्री से दूर हो गए.
कुमार गौरव की सुपरहिट फिल्म ‘नाम’ का जिक्र ना हो तो, कहानी अधूरी है. इस फिल्म में कुमार गौरव ने कमाल की एक्टिंग की. इस फिल्म का गाना ‘चिट्ठी आई है आई है’ और ‘तू कल चला जाएगा’ गाने ने लोगों को सिनेमाघर में खूब रुलाया था. इस फिल्म को कुमार गौरव और राजेंद्र कुमार ने प्रोड्यूस किया था. कहते हैं कि इसके पीछे मकसद था संजय दत्त के करियर को संभालना, क्योंकि उस दौर में संजय नशे के आदी हो गए थे. इस फिल्म को बनाने का आइडिया महेश भट्ट का था, उन्होंने ही इसे डायरेक्ट भी किया था.
कुमार गौरव का संजय से करीब रिश्ता था, इसलिए उनके डगमगाते कदमों को आधार देने के लिए इस फिल्म को बनाया. इस फिल्म के बनने से पहले ही राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे कुमार गौरव की शादी सुनील दत्त की बेटी और संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से कर दी थी.
कुमार गौरव ने अपने पिता राजेद्र कुमार के नक्शे कदम पर फिल्मी दुनिया में पैर रखा और कम समय में ही अच्छा खासा नाम भी कमाया. हैंडसम एक्टर के तौर पर पहचाने जाने वाले कुमार गौरव भले ही थोड़ी नाकामी मिलने से फिल्मों से दूर हो गए, लेकिन बिजनेस की दुनिया में सफल नाम हैं. कुमार गौरव का मालदीव में ट्रैवेल का बिजनेस है. इसके अलावा कंस्ट्रक्शन का बिजनेस भी करते हैं और लाइम लाइट से दूर रहते हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.