Story Content
एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा बिजनेसमैन गुलाम गौस दीवानी के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर कपल की कई ऐसी तस्वीरें हैं जो अफवाहों को हवा दे रही है। इसके अलावा क्रिस्टल डिसूजा ने भी अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
जिसके पास दिमाग है वह समझ जाए
क्रिस्टल डिसूजा ने कहा, 'जिसके पास दो सेंस, ब्रेन सेल्स हैं, उसे ये समझ आ जाएगी। मुझे नहीं लगता कि मैं तब तक किसी रिश्ते को लेबल करना चाहूंगी जब तक मेरी उंगली में एक अंगूठी नहीं आ जाती है और वो नहीं जो मैंने खुद अपने लिए खरीदी है।'
बॉयफ्रेंड को लेकर खुलकर की बातचीत
क्रिस्टल डिसूजा ने इंटरव्यू के दौरान बॉयफ्रेंड को लेकर खुलकर बातचीत की है। एक्ट्रेस ने कहा, 'उसने मुझे ऐसा महसूस कराया जैसे मैं आज कुछ हूं। अगर मुझमें स्क्रीन पर जाकर एक्टिंग करने का आत्मविश्वास है तो उसके पीछे वो ही है. वो मुझे बेहतर बनने के लिए इंस्पायर करता है। ऐसे प्लान भी होते हैं जिनमें मैं शामिल होना भी नहीं चाहती। वो कहेगा कि तुम्हें जाना होगा, तुम्हें दिखना होगा। किसी एक्ट्रेस के लिए ऐसा पार्टनर ढूंढना जो इतना सहयोगी हो, बहुत मुश्किल है।'
Comments
Add a Comment:
No comments available.