Story Content
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और एक्टर गोविंदा के बीच का विवाद अभी भी थमता हुआ नजर नहीं आया है। दोनों के बीच की खटास को एक साल से अधिक हो गया है। दोनों मामा-भांजा एक-साथ आने के लिए तैयार नहीं है। इस बार दोनों के बीच के झगड़े का असर द कपिल शर्मा शो में देखने को मिला। दरअसल हुआ था कि कृष्णा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ का एपिसोड करने से तब इनकार कर दिया, जब उन्हें ये पता चला कि मामा गोविंदा वीकेंड एपिसोड का हिस्सा बनने वाले हैं।
कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें 10 दिन पहले ही पता चला था कि उनके मामा शो का हिस्सा बनने वाले हैं। लेकिन सुनीता मामी नहीं आ रही है। टीम को ये लगा कि मैं बिना किसी परेशानी के परफॉर्म कर लूंगा लेकिन पिछले कुछ वाक्यों ने उनके मन में खटास पैदा कर दी है। 2019 में उनकी माी सुनीता ये नहीं चाहती थी कि वो परफॉर्म करें। लेकिन इस बार उन्होंने खुद शो में परफॉर्म नहीं करने का फैसला लिया है। आखिर क्या है झगड़े की असली वजह? अब चाहकर भी मामा-भांजे क्यों नहीं सुलझा पा रहे हैं ये झगड़ा? आए आपको बता हैं यहां।
क्या है पूरा मामला
दरअसल इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब कश्मीरा ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि कुछ लोग पैसों के लिए नाच रहे हैं। इस ट्वीट के देख गोविंद की पत्नी गुस्से में आ गई। इन सबके बाद ये मुद्दा काफी ज्यादा गंभीर हो गया था।
कृष्णा ने माना था कश्मीरा से हुई गलती
इसके बाद एक इंटरव्यू मे कृष्णा ने कहा था कि कश्मीरा ने सोशल मीडिया पर जो लिखा था उससे उनकी मामी को बुरा लगा हो। लेकिन वो ट्वीट उनकी मामी के लिए नहीं बल्कि उनकी बहन के लिए था। कश्मीरा से दो ही गलतियां हुई है एक तो जब उन्होंने ये ट्वीट किया वह समय गलत था। दूसरा ये कि उसे किसी के भी बारे में वैसा नहीं लिखना चाहिए था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मेरी पत्नी से गलती हुई है और उसे माफी मांगनी चाहिए।
गोविंदा की पत्नी ने कहा- हमने सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं
गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा था कि उन्होंने अपने सारे रिश्ते उनसे तोड़ दिए हैं। उस वक्त वो लंदन में थे और इसलिए पार्टी में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि उन्हें बुलाया ही नहीं गया था। यदि वो बुलाते तो भी वो नहीं जाते। उन्होंने कृष्णा के दोनों बच्चों को नहीं देखा। इसकी वजह है उनके माता-पिता का गलत बर्ताव। अब हम दोबारा सुलह नहीं करेंगे। ये मेरी ही गलती है कि हमने उसे दूसरा चांस दिया है। ये सब बातें उन्होंने तब की जब गोविंदा और सुनीत कृष्णा के दोनों जुड़वां बच्चों के जन्मदिन में शामिल नहीं हो पाए थे।
कृष्णा अभिषेक को पहुंची इस चीज की ठेस
कृष्णा अभिषेक ने अपनी बात में एक बार कहा था कि उन्होंने अपनी जर्नी लंदन की पहले से ही तय कर ली थी। ताकि वो जन्मदिन पार्टी को छोड़ सकें। इसके बाद उन्होंने कहा कि जिस वक्त मेरा बच्चा अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहा था तो वे रायन को भी देखने के लिए नहीं आए थे इससे मुझे काफी ज्यादा ठेस पहुंची थी।
कपिल शर्मा सुलझा सकते हैं विवाद
कृष्णा को ये भी कहते हुए सुना गया है कि अब तो सिर्फ कपिल शर्मा हमारे बीच के विवाद को सुलझा सकते हैं। जब मामा यदि अगली बार शो पर आए तो उन्हें स्टेज पर बुला लें और सबके सामने सुलह करने के लिए कहें। लेकिन उनका ये कहना है कि वो सेलेब्स को इतनी जल्दी शो में दोबारा रिपीट नहीं करते हैं। ऐसा लगाता है कि ये 2021 में ही होगा।
Comments
Add a Comment:
No comments available.