Story Content
भारत के लोकप्रिय कॉमेडी शो 'TMKOC' यानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फेम बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. वैसे तो बबीता जी रील लाइफ में टप्पू के पापा जेठा लाल की क्रश है लेकिन रियल लाइफ में बेटे ने बाज़ी मीर ली है. आप सही समझे बबीता जी रियल लाइफ में टप्पू उर्फ Raj Anadkat को डेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर ये खबर चारों तरफ आग की तरह फैल गई है. इस सनसनी खबर को सुनकर जेठा लाल के फैंस को बड़ा झटका पहुंचा है. इतना ही नहीं लोग इन दोनों के ऐज गैप को लेकर भी बाते कर रहे हैं, बबीता जी टप्पू से उम्र में 9 साल बड़ी हैं. लोग इस जोड़ी को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं. मायानगरी मुंबई से हमे अक्सर अतरंगी जोड़ियां देखने को मिलती रहती है लेकिन इस जोड़ी ने तो फैंस को चौंका दिया है. मुनमुन दत्ता के इंस्टाग्राम पोस्ट पर Raj अक्सर ऐसे कामेंट करते हैं जिससे साफ पता चलता है कि ये दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज़ हैं. जानकारी के मुताबिक अब दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर रिश्ता है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.