Hindi English
Login

जानिए कौन है अब्दु रोजिक? जोकि बिग बॉस के घर में जमकर मचाने वाले हैं धमाल

कलर्स टीवी की तरफ से जब शो के कंटेस्टेटं के तौर पर अब्दु सामने आए तो लोग इस बात को लेकर हैरान रह गए कि इनता छोटा आदमी कैसे शो में धमाल मचाएगा।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | मनोरंजन - 29 September 2022

बिग बॉस 16 की धमाकेदार शुरुआत 1 अक्टूबर से जल्द ही होने वाली है। शो को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट नजर आ रहे हैं। फिलहाल मेकर्स की तरफ से कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम सामने लाए गए हैं। वहीं, शो से जुड़े इवेंट लॉन्च में मेकर्स ने कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक की एक झलक शेयर की थी, जिसके बाद दर्शक उनके बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हो रखे हैं। हर कोई ये जानना चाहता है कि कौन है अब्दु रोजिक जो लेंगे बिग बॉस से पंगा। 


कलर्स टीवी की तरफ से जब शो के कंटेस्टेटं के तौर पर अब्दु सामने आए तो लोग इस बात को लेकर हैरान रह गए कि इनता छोटा आदमी कैसे शो में धमाल मचाएगा। आपको बता दें कि भले ही अब्दु कद में छोटे हैं लेकिन असल में उनकी उम्र 19 साल है। तजाकिस्तान के फेमस गायक है अब्दु। उन्होंने बॉलीवुड गाने गाकर भी लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई है।


अब्दु बॉलीवुड फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं। वो कई बॉलीवुड हस्तियों से भी मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने दुबई में कुछ वक्त पहले एक्टर सलमान खान से मुलाकात की थी। इसके बाद ही वो भारत आए थे। अब्दु से सलमान खान इतने इंप्रेस हुए थे कि उन्हें अपनी फिल्म का ऑफर दे डाला। अब्दु सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाले हैं। अब्दु का अपना यूट्यूब चैनल है जिसका नाम अवोलड मीडिया उन्होंने रखा है। उस चैनल के कम से कम 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनके नाम छोटे कद का गायक होने का रिकॉर्ड है। बचपन में अब्दु सूखा रोग से ग्रस्त हो गए थे। उस वक्त इलाज के लिए उनके माता-पिता के पास पैसे नहीं थे।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.