Hindi English
Login

जानिए इस बार कैसे अलग होने वाली है बॉलीवुड के लिए कोरोना काल की दीवाली!

कोरोना काल में बुरी तरह कराह रहे फिल्म इंडस्ट्री को भरोसा है कि उनके आने वाले दिन शायद अच्छे होंगे। क्योंकि सरकार ने सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति दे दी है। फिल्मों की शूटिंग भी हो रही है।

Advertisement
Instafeed.org

By Insta News | मनोरंजन - 16 October 2020

कोरोना के कहर से पूरी दुनिया कराह रही है। लाखों लोगों की मौत हो गई। नौकरियां चली गईं। धंधा चौपट हो गया। इंडस्ट्रीज की कमर टूट गई। ऐसे में भला बॉलीवुड कैसे अछूता रहता। लॉकडाउन की वजह से थियेटर बंद हो गए। फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई। फिल्मी सितारे घर बैठ गए। करोड़ों-अरबों रुपए का बिजनेस करने वाली फिल्म इंडस्ट्री अचानक ठहर सी गई। मजबूरन अंग्रेजी मीडियम, गुलाबो-सिताबो, शकुंतला देवी, दिल बेचारा और सड़क 2 जैसी फिल्मों को ओटीटी प्लेफॉर्म पर रिलीज करना पड़ा। 

इससे फिल्म निर्माताओं को काफी नुकसान हुआ है। लेकिन अनलॉक-5 में सिनेमा घरों को खोले जाने का आदेश आते ही बॉलीवुड की बांछे खिल गई हैं। 15 अक्टूबर से सरकार थियेटर खोलने जा रही है। इससे साफ है कि बॉलीवुड की दिवाली, पिछले बार की तरह तो नहीं, लेकिन बहुत खराब नहीं होने वाली है।

पिछले साल बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर धन दौलत की झमाझम बरसात हुई थी। फिल्म इंडस्ट्री ने 100 बिलियन डॉलर का कारोबार करके एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया था। नए साल 2020 की शुरुआत में बॉलीवुड का जोश देखते ही बनता था। हर कोई ये उम्मीद जता रहा था कि इस साल कमाई के मामले में पिछली साल का भी रिकॉर्ड टूट जाएगा। लेकिन होनी को कौन टाल सकता। कोरोना का ऐसा कहर बरपा कि पूरी दुनिया उसमें उलझ गई। 

फिल्म इंडस्ट्री ने इस साल अबतक करीब 824 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसमें एक हिट फिल्म है, तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर। अजय देवगन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 280 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट की माने तो कोरोना की वजह से बॉलीवुड को करीब 1500 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। यदि फिल्मों ने नवंबर से रफ्तार पकड़ लिया, तो शायद कुछ भरपाई हो सके।

इन फिल्मों की टली रिलीज डेट

पिछले 7 महीने के दौरान कई बड़ी फिल्मों की रिलीज लगातार टलती जा रही है। अब कुछ फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। इनमें अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी, 12 मार्च को रिलीज होनी थी, लक्ष्मी बॉम्ब, 22 मई को रिलीज होनी थी। रणवीर सिंह की फिल्म 82, 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी। वरुण धवन की कुली नं. 1, मई की पहली तारीख को रिलीज होनी थी। सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई, 22 मई को रिलीज होने वाली थी। इसी तरह अभिषेक बच्चन की द बिग बुल और अजय देवगन की भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया जैसी कई बड़ी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थीं, जो नहीं हो पाईं। यदि ये फिल्में रिलीज हो गईं होती, तो करीब 1500-2000 करोड़ का बिजनेस हुआ होता।

इन फिल्मों से है इंडस्ट्री को आस

कोरोना काल में बुरी तरह कराह रहे फिल्म इंडस्ट्री को भरोसा है कि उनके आने वाले दिन शायद अच्छे होंगे। क्योंकि सरकार ने सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति दे दी है। फिल्मों की शूटिंग भी हो रही है। नवंबर में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म बंटी और बबली 2, आदित्य सील और कियारा आडवाणी की इंदू की जवानी, राजकुमार राव और नुसरत भरुच की फिल्म छलांग, फिल्म संदीप और पिंकी फरार रिलीज होगी। वहीं, दिसंबर में रणवीर सिंह को मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘83’, रूही अफजाना और वंडर-वुमेन, जनवरी में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी, सरदार ऊधम सिंह और केजीएफ 2 जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें 83 और सूर्यवंशी फिल्म से इंडस्ट्री को बहुत उम्मीदें हैं।

दिवाली पर रिलीज होंगी ये फिल्में

फिल्म इंडस्ट्री के लिए देश में होने वाली छुट्टियां किसी वरदान से कम नहीं होती हैं। यही वजह है कि ईद, दिवाली और क्रिसमस पर फिल्में रिलीज करने की होड़ लगी रहती है। इनदिनों में रिलीज होने वाली फिल्में अच्छा बिजनेस भी करती हैं। इस बार भी दिवाली पर तीन प्रमुख फिल्मों के रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है। इसमें मनोज बाजपेयी, फातिमा सना शेख और दिलजीत दोसांझ की कॉमिडी फिल्म सूरज पे मंगल भारी का रिलीज डेट कंफर्म है। यह फिल्म 13 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा सैफ-रानी की फिल्म बंटी और बबली 2 और संजय लीला भंसाली की एक फिल्‍म के रिलीज होने की संभावना है।

कुल मिलाकर इस बार राहत के बीच बॉलीवुड की दिवाली फीकी रहने वाली है। लेकिन हां, इस बात की खुशी है कि सिनेमा घर खुल रहे हैं। फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म इंडस्ट्री ने कमर कस ली है। कोरोना के साथ लड़ाई के बीच सुखद और समृद्ध भविष्य की आस में हर कोई अपने काम में जुट गया है।


लेखक- मुकेश कुमार गजेंद्र

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.