Hindi English
Login

एक-साथ तीन जुड़वा बहनों को प्यार करता है ये शख्स, प्यार करने का बना हुआ है टाइम टेबल

एक युवक की बेहद ही अजीब बात लोगों के बीच सामने आ रही है। एक युवक तीन जुड़वा बहनों के साथ रिलेशनशिप में है और तीनों से जल्दी वो शादी करने जा रहा है। तीनों बहनों को दिल खोलकर बिना किसी परेशानी के प्यार करता है।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | मनोरंजन - 06 February 2023

एक युवक की बेहद ही अजीब बात लोगों के बीच सामने आ रही है। एक युवक तीन जुड़वा बहनों के साथ रिलेशनशिप में है और तीनों से जल्दी वो शादी करने जा रहा है। तीनों बहनों को दिल खोलकर बिना किसी परेशानी के प्यार करता है। उन तीन जुड़व बहनों ने एक इंटरव्यू में कहा कि तीनों अप्रैल में अपने मंगेतर लकी स्टीवो से शादी करने की योजना बना रही हैं। इन बहनों में सबसे बड़ी केट थी, जिसकी स्टीवो से मुलाकात हुई। बाद में फिर उसने युवक को दोनों बहनों से मिलवाया। तीन बहनें परंपरागत संगीत में अपना करियर बना रही हैं। 


स्टीवो ने बताया कि तीनों बहनों ने रूटीन बना रखा है और उसी के हिसाब से इस बात का फैसला होता है कि स्टीवो किस बहन के साथ कब रहेगा। स्टीवो का कहना है कि उसे एक साथ तीन पत्नी के साथ रहने में कोई दिक्कत नहीं होती है। तीनों को खुश रखना काफी आसान है। मैं सोमवार को मैरी के साथ रहता हूं, जबकि मंगलवार का दिन केट के नाम है। वहीं, बुधवार को मैं इव के साथ रहता हूं, जबकि विकेंड पर हम चारों एक साथ रहते हैं और जमकर मस्ती करते हैं।

सभी एक-दूसरे से सीख रहे हैं- केन्या

केन्या के रहने वाले स्टीवो ने कहा, ‘मैं धोखा नहीं देना चाहता, मैं तीनों को चाहता हूं और संयोग से ये आशीर्वाद मेरे पास तब तक है, जब तक मैं चाहता हूं।’ स्टीवो ने कहा कि मुश्किल से दो महीने हुए हैं और हम चारों पूरे दिन एक साथ रहते हैं। सभी एक-दूसरे से सीख रहे हैं और अपना वक्त ले रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.