Story Content
बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबो हर किसी के दिलों में राज करती हैं, एक्ट्रेस लंबे समय से सिनेमा में अपना जलवा दिखा रही है। वही, आज भी फैंस इन्हें काफी पसंद करते हैं, उनके बारे में हर एक छोटी-छोटी चीज जानना चाहते हैं। करीना कपूर चर्चा में है, क्योंकि उन्होंने अपनी सास शर्मिला टैगोर के साथ ऐड शूट किया है। करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर पटौदी पैलेस का इनसाइड वीडियो शेयर किया है, जिसमें आलीशान नजारा दिख रहा है।
सास-बहू का पहला ऐड
करीना कपूर खान की इंस्टाग्राम पोस्ट देखने के बाद आप एक्ट्रेस का घर देखने के लिए तो काफी एक्साइटेड होंगे, हो भी क्यों ना करीना का घर है ही इतना आलीशान। बता दे कि, करीना कपूर खान की सास शर्मिला टैगोर ने अपना पहला ऐड शूट कराया है। इस ऐड की शूटिंग पटौदी पैलेस में की गई है। वही, एड की बात करें तो इसकी शुरुआत पटौदी पैलेस के शानदार बाहर के व्यू से होती है, इसके बाद घर के अंदर एंट्री होती है। इस दौरान आप देखेंगे कि करीना कपूर और शर्मिला कमरे में खुशी से झूम रहे हैं।
सास-बहू की जोड़ी
यह एक ऐसा ऐड शूट है जिसमें सास-बहू की जोड़ी धमाल मचा रही है और दोनों एक साथ खुश नजर आ रही है। इतना ही नहीं सास-बहू की यह दमदार केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है। इस नजारे को देखने के बाद वाउ वाली फीलिंग आती है। वही घर में सोफे, झूमर, बेड, इंटीरियर और एंटीक, आइटम्स एक्ट्रेस के घर को अट्रैक्टिव लुक दे रहे हैं। इसके अलावा वॉशरूम की बात करें तो यह भी कमरे के जितना ही बड़ा है। इस ऐड में आप देखेंगे की सास-बहू डाइनिंग टेबल पर नाश्ता करने बैठे हैं।
फैंस भी हुए खुश
इस ऐड शूटिंग को देखने के बाद करीना कपूर खान के फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैंस ने यह लिखा है कि, एवरग्रीन ब्यूटी। दूसरे फैंस ने कहा है, पटौदी पैलेस या फिर जन्नत। तीसरे फैन का कहना है कि, बेबो बेस्ट है। चौथा यूजर सास-बहू की जोड़ी की तारीफ कर रहा है। अन्य यूजर्स की बात करें, तो वह एक ऐड जया बच्चन और ऐश्वर्या राय का बनाने की इच्छा जाहिर कर रहे है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.