Story Content
रमजान का पाक महीना चल रहा है. सेलेब्रिटीज भी रमजान को शान से मनाते हैं. इफ्तार पार्टियां बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में मशहूर हैं. हाल ही में करण कुंद्रा ने इफ्तार का भी आयोजन किया था. उन्होंने इश्क में घायल के सेट पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. उनके इस अंदाज ने फैन्स का दिल जीत लिया है.
इफ्तार पार्टी का आयोजन
करण कुंद्रा इन दिनों टीवी शो 'इश्क में घायल' में नजर आ रहे हैं. उनके साथ रीम शेख और गशमीर महाजनी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. शूटिंग से ब्रेक लेकर करण कुंद्रा ने सेट पर ही इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जहां पूरी टीम ने लजीज खाने का लुत्फ उठाया. जिन लोगों ने व्रत रखा था, उन्होंने खजूर खाकर अपना व्रत तोड़ा. एक बड़ी टेबल पर करण ने फ्रूट्स से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक खाने की कई चीजें रखी थीं. करण की इफ्तार पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
काम की खूब तारीफ
सोशल मीडिया पर करण कुंद्रा की तस्वीरें सामने आते ही करण के काम की खूब तारीफ हो रही है. लोग उन्हें बेहतरीन इंसान कह रहे हैं. साथ ही कुछ लोग उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं. पिछले महीने, जब करण कुंद्रा अपने शो 'इश्क में घायल' का प्रचार कर रहे थे, तो अज़ान की आवाज़ सुनकर उन्होंने प्रेस मीट को बीच में ही रोक दिया. करण के इस जेस्चर की काफी तारीफ भी हुई थी. फैंस ने एक्टर पर खूब प्यार लुटाया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.