Hindi English
Login

कन्नड़ एक्टर संपत जे राम ने की आत्महत्या, शोक में डूबी इंडस्ट्री

कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है. कन्नड़ टीवी अभिनेता संपत जे राम का निधन हो गया है. खबर के मुताबिक संपत जे राम ने सुसाइड कर अपनी जान गंवाई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 24 April 2023

कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है. कन्नड़ टीवी अभिनेता संपत जे राम का निधन हो गया है. खबर के मुताबिक संपत जे राम ने सुसाइड कर अपनी जान गंवाई है. 35 साल की उम्र में संपत जे राम के निधन से हर कोई सदमे और निराश है. संपत जे राम के निधन की खबर सुनकर इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

करियर में उतार-चढ़ाव

22 अप्रैल को कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार संपत जे राम ने मौत को गले लगा लिया है. बताया जा रहा है कि संपत जे राम ने कर्नाटक के नेलमंगला स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक संपत जे राम अपनी निजी जिंदगी में दिक्कतों के चलते काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे. कन्नड़ टीवी अभिनेता संपत जे राम अपने करियर में उतार-चढ़ाव और लगातार काम नहीं मिलने से काफी परेशान थे. जिससे परेशान होकर संपत जे राम ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर संपत जे राम के परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बताया जा रहा है कि संपत जे राम का अंतिम संस्कार आज किया जा सकता है. हालांकि अभी तक संपत की मौत को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

कमाल की एक्टिंग

संपत जे राम के निधन की खबर ने कन्नड़ सिनेमा जगत को झकझोर कर रख दिया है. कन्नड़ टीवी सीरियल 'अग्निसाक्षी' में संपत जे राम ने अपनी कमाल की एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था. खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि कन्नड़ अभिनेता काम न मिलने की वजह से आर्थिक तंगी से काफी परेशान थे. जिससे संपत जे राम ने अपनी जान गंवाने का कदम उठाया है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.