Hindi English
Login

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की टीकू बनेंगी अवनीत कौर, कंगना रनौत ने लिखा स्पेशल मैसेज

फिल्म टीकू वेड्स शेरू का पहला लुक शेयर कर दिया गया है. इस फिल्म को प्रोड्यूस करने का काम खुद कंगना रनौत ने शेयर किया है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 08 November 2021

एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वक्त अपनी लाइफ में काफी ज्यादा बिजी चल रही है. नए-नए प्रॉजेक्ट्स में एक्ट्रेस इस वक्त बिजी चल रही हैं. अब एक्ट्रेस कंगना रनौत कैमरे के पीछे मोर्चा सम्भालने का काम कर रही है. अपने साथ-साथ वो फैंस के बीच नया टैलेंट दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंगना रनौत कई दिनों से टीकू वेड्स शेरू के प्रोडक्शन की झलकियां फैंस के साथ शेयर कर रही थीं, लेकिन आज सुबह-सुबह एक्ट्रेस ने इस फिल्मा का पहला पोस्टर रिलीज कर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है.

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली प्रोडक्शन डेब्यू फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर कर सभी को हैरानी में डाल दिया है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी धमाल मचाने वाले हैं ये बात तो सबको पता है, लेकिन उनके साथ बड़े पर्दे पर कौन नजर आने वाली है ये जानने के लिए उनके फैंस काफी बेताब थे. कंगना रनौत ने इस बात से भी पर्दा हटा दिया है. अलग ही अंदाज में कंगना ने टीकू और शेरू दोनों किरदारों को फैंस के साथ शेयर किया है. तीन पोस्टर्स के जरिए उन्होंने टीकू और शेरू से मिलवाने के बाद फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मेन रोल में नजर आ रहे हैं.  

आपको बता दें कि आज यानी सोमवार के दिन कंगना रनौत से लेकर अदनना सामी तक को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. खेल जगत में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को पद्म भूषण और फिल्म जगत में एक्टर कंगना रनौत और सिंगर अदनान सामी को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.