Hindi English
Login

चिराग पासवान संग करीबी पर कंगना रनौत ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बोली- अब तो वो मुझे

एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वक्त लोगों के बीच अपनी एक्टिंग के अलावा राजनीति करियर की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। इस वक्त एक्ट्रेस इमरजेंसी फिल्म को लेकर लोगों के बीच छाई हुई है।

Advertisement
Instafeed.org

By Tarun Yadav | Delhi, Delhi | मनोरंजन - 30 August 2024

एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वक्त लोगों के बीच अपनी एक्टिंग के अलावा राजनीति करियर की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। इस वक्त एक्ट्रेस इमरजेंसी फिल्म को लेकर लोगों के बीच छाई हुई है। उनके रोल को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं। तो कुछ एक्ट्रेस का विरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में एक्ट्रेस कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। दरअसल कंगना रनौत की चिराग पासवान संग कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें दोनों काफी क्लोज नजर आए थे। इसके बाद उनको लेकर तरह-तरह की खबरे सामने आने लगी थी। इस पर अब कंगना रनौत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी बात में कहा, 'संसद की इन बातों को दूर रखिए क्योंकि वह हमारे सविधान का मंदिर है। मैं वहां पर अपने निर्वाचन क्षेत्र को रिप्रजेंट करती हूं।' वहीं कंगना रनौत ने आगे बात करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि चिराग को मैं बहुत पहले से जानती हूं, वो मेरा अच्छा दोस्त है। एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, 'बेचारे ने मुझे एक दो बार हंसा क्या दिया, आप लोग तो उसके पीछे ही पड़ गए। अब वो भी मुझे देखकर अपना रास्ता बदल लेता है।'

फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगे ये सितारे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म इमरजेंसी के अंदर 1975 में देश में पीएम इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के पीरियड की कहानी  गया है। इस फिल्म में कंगना के साथ एक्टर श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी, दिवंगत एक्टर सतीश कौशिश और मिलिंद सोमन भी लीड रोल में हैं।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.