Story Content
अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी के फंक्शंस चल रहे हैं। इस दौरान मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की संगीत सेरेमनी से जस्टिन बीबर की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह एकदम देसी लुक में नजर आ रहे हैं। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी का हर एक फंक्शन ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया जा रहा है। संगीत सेरेमनी के फंक्शन में बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ विदेशी कलाकार भी नजर आए।
जस्टिन बीबर ने ली करोड़ों की फीस
सोशल मीडिया पर जस्टिन बीबर का एथनिक लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। सिंगर देसी लुक में गजब ढा रहे हैं। यह एक पहला ऐसा मौका है जब जस्टिन बीबर का अंदाज बदल गया हो। बता दें कि, पॉप सिंगर ने अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए 83 करोड़ रुपए की फीस ली है।
अनंत अंबानी और राधिका का लुक
अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी के संगीत सेरेमनी फंक्शन में दोनों कपल अलग अंदाज में नजर आए। दूल्हे राजा का हेयर स्टाइल और किसी को बेहद पसंद आया जो उन्हें यूनिक लुक दे रहा है। वहीं, दूसरी तरफ राधिका मरचेंट पेस्टल कलर के लहंगे में नजर आईं जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी का हर एक फंक्शन काफी शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर जस्टिन की चर्चा
सोशल मीडिया पर जस्टिन बीबर के देसी लुक को देखने के बाद फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'पैसे का चक्कर है बाबू भैया पैसे का चक्कर।' दूसरे यूज़र ने लिखा, 'यह जस्टिन बीबर नहीं जतिन तबलाची है।' तीसरे यूज़र ने लिखा, सनातन धर्म में आपका स्वागत है। बता दें कि, अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.