Story Content
तारक मेहता का उल्टा चश्मा कॉमेडी शो दर्शकों का फेवरेट है, शो में जेठालाल का किरदार काफी फेमस है। वही, शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें जेठालाल के बेटे टप्पू और बबीता जी की सगाई हो रही है। बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता और राज अनादकट के अफेयर की चर्चा सुर्खियों में आ चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों एक दूसरे को अभी डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशन की खबरों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
परिवार के सामने हुई सगाई
एक बार फिर से टप्पू और बबीता जी की रिलेशन की कहानी चर्चा का विषय बन गई है, इस खबर को सुनने के बाद जेठालाल को सदमा लग गया है। सूत्रों के मुताबिक, बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता अपने से 9 साल छोटे राज अनादकट से गुपचुप सगाई रचा ली है। इसे लेकर मुनमुन दत्ता के सोर्स की तरफ से प्रतिक्रिया भी दी गई है, जिसमें इस खबर का खंडन किया गया है। बता दें कि, जेठालाल के ऑनस्क्रीन बेटे टप्पू उर्फ राज अनादकट और मुनमुन दत्ता ने परिवार के सामने एक-दूसरे के साथ अंगूठी एक्सचेंज करके सगाई की है।
टप्पू के किरदार को कहा अलविदा
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, मुनमुन दत्ता और राज दोनों के प्यार को परिवार ने स्वीकार कर लिया था और सभी की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे से सगाई करके रिश्ते में एक कदम आगे बढ़ाया है। मुनमुन दत्ता, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की साल 2008 से हिस्सा बनी हुई इस शो में वह अय्यर की पत्नी का किरदार निभा रही है। वहीं, टप्पू के पापा जेठालाल का दिल भी शो में बबीता जी के लिए धड़कता है। बता दें कि, राज अनादकट साल 2017 में 20 साल की उम्र में कॉमेडी शो तारक मेहता के उल्टा चश्मा को ज्वाइन किया था, लेकिन साल 2021 में उन्होंने टप्पू के किरदार को अलविदा कह दिया।
पहले भी उड़ी थी अफवाह
Comments
Add a Comment:
No comments available.