Story Content
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'गुड लक जेरी' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्स के साथ-साथ सभी ने सराहा है. यही वजह है कि जाह्नवी की फिल्म 'गुड लक जेरी' इन दिनों ओटीटी पर धमाल मचा रही है. जहां एक तरफ उनकी फिल्म इंटरनेट पर छा रही है वहीं एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. जाह्नवी ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी, जानिए सारा तेंदुलकर से जुड़ी यह बातें
'गुड लक जेरी' फेम एक्ट्रेस को हाल ही में बेहद सिंपल लुक में देखा गया. जान्हवी कपूर ने बिना आस्तीन का पीला सूट पहना था जिसे अभिनेत्री ने ऑर्गेना दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था. जान्हवी ने अपने लुक को कोल्हापुरी चप्पल, हाथों में ब्रेसलेट और कानों में खूबसूरत झुमके से पूरा किया. आज जाह्नवी ने अपने इस लुक की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में जाह्नवी के इंडियन लुक के साथ-साथ उनकी स्माइल भी फैंस को खूब पसंद आ रही है.
फिल्म 'गुड लक जेरी'
जाह्नवी इन दिनों अपनी फिल्म 'गुड लक जेरी' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. अभिनेत्री ने लिखा, "गुड लक जैरी अब डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग कर रही है. उनकी खूबसूरत स्माइल एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रही है और वह इस लुक से किसी का भी दिल चुरा सकती हैं. उनकी इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.