Story Content
Jailer Movie Celebration: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का जलवा तो आपने देखा ही होगा. वही अब एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म जेलर आज यानी 10 अगस्त को बड़े बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेर रही है. इस फिल्म के ट्रेलर ने फैंस को पहले से ही बेचैन कर रखा था. सभी को इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार था. वही आज थिएटर में या फिल्म रिलीज होने के बाद फैंस भी जबरदस्त उत्साह में है. थिएटर के बाहर अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। मूवी चाहे कोई सी भी हो रजनीकांत अपने हर कैरेक्टर में फिट बैठ जाते हैं और इस किरदार को बखूबी निभाते भी हैं.
सिनेमाघरों के बाहर फैंस ने किया डांस
रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज होने के बाद सेंस के अंदर इतना उत्साह है कि वह थिएटर के बाहर आते ही जमकर ठुमके लगाते नजर आए, तो वहीं कई फैंस ऐसे भी हैं जो पटाखे फोड़ रहे हैं। ऐसा जश्न केवल एक सिनेमाघर में ही नहीं बल्कि चेन्नई के सभी सिनेमाघरों के बाहर देखा जा रहा है. रजनीकांत लंबे समय से कोई फिल्म नहीं कर रहे थे ऐसे में वह 2 साल बाद पर्दे पर हलवे के साथ वापस लौटे हैं इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, रम्य कृष्णन, जैकी श्रॉफ, योगी बाबू और शिवा राजकुमार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
अपकमिंग फिल्म से मचेगा तहलका
इस फिल्म के लिए 10 अगस्त का दिन बेहद ही खास है क्योंकि तमिलनाडु सरकार ने इस फिल्म के रिलीज के दिन पब्लिक होलीडे का ऐलान किया है. इतना ही नहीं रजनीकांत की फिल्म जेलर के सामने सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ग़दर 2 भी आ रही है जो कल 11 अगस्त को रिलीज होगी तो, वहीं इसी और शुक्रवार के दिन अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी थिएटर में धमाल मचाने के लिए तैयार है यानी कि इस पूरे साल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मछली वाला है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.