Story Content
बॉलीवुड में लव स्टोरी फिल्में लोगों को बहुत पसंद आती है जिनमें से एक 2016 को रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' है। बता दें कि, इस फिल्म का सीक्वल रिलीज करने की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है इसी के साथ फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है। फिल्म निर्माता तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर स्पेशल अनाउंसमेंट की है। फैंस के लिए यह काफी एक्साइटिंग होगा की लीड रोल को प्ले करने के लिए हर्षवर्धन राणे ही रहेंगे।
DEEPAK MUKUT ANNOUNCES 'SANAM TERI KASAM 2' WITH HARSHVARDHAN RANE... #DeepakMukut [Soham Rockstar Entertainment] announces Part 2 of #SanamTeriKasam... #HarshvardhanRane will star in the second part as well. #SanamTeriKasam2
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 10, 2024
Meanwhile, the first part will re-release in theatres… pic.twitter.com/refrsVghyb
सनम तेरी कसम की अनाउंसमेंट
फिल्म 'सनम तेरी कसम 2' की अनाउंसमेंट की जा चुकी है इससे पहले एक बड़ी गुड न्यूज़ और दी गई है। फिल्म के पहले पार्ट को भी दोबारा से थिएटर में रिलीज किया जाएगा। इस बड़ी अनाउंसमेंट से फैंस के बीच में काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म को देखने के लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स का एक्साइटमेंट साफ नजर आ रहा है।
कौन होगी फिल्म की एक्ट्रेस ?
फिल्म के पहले पार्ट में एक्ट्रेस का किरदार मावरा हुसैन ने निभाया था जोकी एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस है। पहले पार्ट में मावरा ने 'सुरु' का किरदार निभाया था जिसकी अंत में डेथ हो जाती है। ऐसे में यह साफ है कि 'सनम तेरी कसम 2' में मावरा हुसैन के नजर आने के चांसेस बहुत कम है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.