Story Content
ऋतिक रोशन अक्सर सॉफ्ट ड्रिंक माउंटेन ड्यू के एडवर्टिजमेंट में खतरनाक स्टंट कर जाबांजी का परिचय देते हुए नज़र आते हैं. हाल ही में माउंटेन ड्यू के क्रिएटर्स ने एक नया एडवर्टिजमेंट बनाया है जोकी कुछ ज्यादा ही क्रिएटिव हो गया. 'डर के आगे जीत है' टैग के साथ अपने हर एड में खतरनाक स्टंट रखने वाले एड क्रिएटर्स ने इस बार एड में ऋतिक रोशन को दुनिया के सबसे ऊंचे टावर बुर्ज खलीफा से बाइक चलाते हुए नीचे जमीन पर उतरवा दिया. एड में बुर्ज खलीफा से जमीन तक एक पतला स्लाइड भी देखा जा सकता है जिसके सहारे ये स्टंट किया गया. इस स्टंट को लेकर यूजर्स ने खूब खिल्लियां उड़ाई और कमेंट्स कर ऋतिक को ट्रोल किया.
यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली
यूजर्स लिखते हैं- 'RIP फिजिक्स और लॉजिक...ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया सर मतलब कुछ भी'. 'मुझे लगा कृष 4 का टीजर है', 'आप लिफ्ट से भी आ सकते थे', 'बुर्ज खलीफा पे रैंप किसने लगाया', 'भईया क्यों दुनिया को बेवकूफ बनाते हो...', 'ऐसी बाइक रेसिंग होती कहां है.'
यूजर्स के कमेंट्स
Comments
Add a Comment:
No comments available.