Story Content
बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर गौहर खान आज 38 वर्षीय हो गई हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर फैन्स अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ और व्हाटसेप स्टेटस पर गौहर की फोटोज़ पोस्ट कर उन्हें बधांइया दे रहे हैं. गौहर ने 2009 में आई फिल्म 'रॉकेट सिंह' में एक्टिंग डेब्यू कर अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. इसके साथ ही गौहर को कईं आइटम सॉन्ग में भी देखा गया है. हाल ही में गौहर खान म्यूज़िक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं.
गौहर के पति ज़ैद दरबार पेशे से ऐक्टर, डांसर, इंफ्लूएंसर और कॉन्टेंट क्रिएटर है. सोशल मीडिया पर ये न्यूली मैरिड कपल काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दर्शकों को इनके वीडियोज़ और फोटोज़ काफी पसंद आते हैं. फैन्स के लिए ये दोनों Couple goals है. गौहर खान को उनकी नई जिंदगी और जन्मदिन की ढे़रों शुभकामनाएं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.