Story Content
गोलमाल' रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की काफी चर्चित फ्रेंचाइजी है, जिसके तहत दर्शकों को अब तक चार फिल्में देखने को मिल चुकी हैं और अब उन्होंने 5वीं के बारे में भी अपडेट दिया है. हाल ही में पिंकविला से बातचीत के दौरान रोहित शेट्टी ने इस बात की जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों में काम करने में मजा आता है और जब तक वह फिल्मी दुनिया में हैं तब तक इस सीरीज की फिल्में लाते रहेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के चलते 'गोलमाल 5' पर काम नहीं हो सका, लेकिन अब वह इस प्रोजेक्ट को शुरू करेंगे. उन्होंने बताया कि पहले वह 'सिंघम 3' लाने जा रहे हैं और वह आते ही या उसके एक साल बाद अजय देवगन के साथ 'गोलमाल 5' में काम करेंगे. गौरतलब है कि कुछ समय पहले रोहित शेट्टी ने अजय के साथ 'सिंघम 3' की घोषणा की थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.