Hindi English
Login

सरेआम गीता मां ने टेरेन्स को कहा 'अरे मुंह तो बंद करो अंकल'

इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन-2 में नोरा फतेही की एंट्री ने एक बार फिर धमाल मचा दिया, नोरा ने अपने बेली डांस से शो में चार चांद लगा दिए. नोरा के डांस पर पूरी दुनिया के साथ-साथ टॉप कोरियोग्राफर भी फिदा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 27 November 2021

इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन-2 में नोरा फतेही की एंट्री ने एक बार फिर धमाल मचा दिया, नोरा ने अपने बेली डांस से शो में चार चांद लगा दिए. नोरा के डांस पर पूरी दुनिया के साथ-साथ टॉप कोरियोग्राफर भी फिदा है. इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच पर एक पल ऐसा आया जब नोरा का बेली डांस देख टॉप कोरियोग्राफर और शो के जज टेरेंन्स लुंइस नोरा का डांस देख दंग रह गए. शो में नोरा दिव्या खोसला कुमार के साथ एंट्री करती हैं और एंट्री करते ही नोरा, कंटेस्टेंट के साथ दिलबर गाने पर जबरदस्त बेली डांस करती हैं, जिसको देखकर टेरेन्स का मुंह खुला रह जाता है. टेरेन्स को ऐसे हैरान होता देख, बगल में बैठी गीता कपूर कहती हैं- 'अरे मुंह तो बंद करो अंकल'. यह देख वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें- उम्मीद पर खरा उतरने में नाकामयाब 'अंतिम', जानें पहले दिन का कलेक्शन


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.