Hindi English
Login

भारती सिंह से लेकर गिन्नी चतरथ तक, इस हफ्ते सुर्खियों में रहे ये सेलेब, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

टेलीविजन की दुनिया में पिछले एक हफ्ते में बहुत कुछ हुआ जिससे वह सब सुर्खियों में है चलिए जानते है यहां...

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 24 November 2020

एक बार फिर जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है लेकिन समय के साथ-साथ  सभी चीजे एक बार फिर से वैसी ही होती जा रही है जैसै की लॉकडाउन से पहले हुआ करती थी । वही टेलीविज़न की दुनिया में भी पहले की तरह काम होना भी शुरू हो गया है लेकिन हमारे कुछ टीवी सितारों की पर्सनल लाइफ में  कुछ प्रमुख मोड़ इस सप्ताह काफी आकर्षण रहे है।जिससे वह काफी चर्चा मे बने हुए है। जी हां, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की गिरफ्तारी से लेकर कपिल शर्मा तक अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए कमर कस रहे हैं वही टेलीविजन की दुनिया में पिछले एक हफ्ते में बहुत कुछ हुआ जिससे वह सब सुर्खियों में है।चलिए जानते है यहा... 

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की गिरफ्तारी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले ने ड्रग नेक्सस को सबसे आगे लाया है जिसके बाद कई सेलिब्रिटी एनसीबी की जांच के दायरे में आ गए हैं। दीपिका पादुकोण के बाद ड्रग केस मेें  कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया का नाम सामने आया है। भारती को एनसीबी ने रविवार को गिरफ्तार किया था। यही  नही एनसीबी  ने  भारती के ऑफिस और घर पर  भी छापा मारा जहा से उन्हें  86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। वही हर्ष की भी गिरफ्तारी हो गई है।

कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा जिन्होंने दिसंबर 2018 में गिन्नी चतरथ के साथ शादी की थी। वही पिछले साल दिसंबर में अपनी पहली बेटी इनाया का स्वागत किया।लेकिन अब ये कलाकार अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। भले ही अभी दोनों ने इस बात को किसी के साथ शेयर नहीं की है। लेकिन गिन्नी को करवा चौथ की  वीडियो में अपने बेबी बंप को छुपाते हुए देखा गया था जिसे भारती सिंह ने पोस्ट किया था।

कृष्ण अभिषेक

पिछले हफ्ते  कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक द कपिल शर्मा शो के एपिसोड में बतौर गेस्ट बन कर आए एक्टर गोविंदा की वजह से शो मेें नहीं आए।काफी समय से मामा-भांजे के बीच की  अनबन साफ नजर आती है। आपको बता दे कि गोविंदा  किसी  शो में कृष्ण की एक टिप्पणी से नाराज हो गए थे जिसके बाद दोनों के रिश्ते खराब हो गए थे।

एजाज खान-पवित्रा पुनिया बिग बॉस 14

टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस हर साल चर्चा में बने रहता हैं। इस बार बिग बॉस 14 में एजाज खान और पवित्र पुनिया का रिश्ता सुर्खियां बटोर रहा है। दोनों  शो में कभी लड़ते-झगड़े तो कभी प्यार करते हुए दिखाई देते हैं। पिछले सप्ताह शो में  एजाज़ खान और पवित्र पुनिया के चुंबन के सीन को दिखाएं जाने से शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है और लोगों का कहना है कि  शो लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है इसलिए उन्होंने कलर्स चैनल से शो को प्रतिबंधित करने की मांग की है वरना वे शो के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे।

आसिम रियाज

बिग बॉस 13 रनर-अप मॉडल असीम रियाज पिछले हफ्ते से  चर्चा में थे। इसके साथ-साथ डीजे स्नेक के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रही है  जो उनके फैन्स को काफी पंसद आ रही है । इसके साथ इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या दोनों एक वीडियो के लिए काम करेंगे? 

करणवीर बोहरा

करणवीर बोहरा ने हाल ही में  इस बात की  घोषणा की है कि वह अपनी पत्नी तीजय के साथ रहने के लिए कनाडा के वैंकूवर जाएंगे और दोनों वही पर अपने तीसरे बच्चे का भी स्वागत करेंगे। इस समय तीजय अपने माता-पिता के साथ वहां रह रही हैं। आपको बता दे कि जब दोनों ने  पहले बच्चे के होने के दौरान ही  वहा रहने की योजना बना ली थी लेकिन उन्होंने ने  दोनों बच्चियों की डिलिवरी की  वजह से कनाडा जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.