Hindi English
Login

गदर 2 में सनी देओल का फर्स्ट लुक देखकर फैंस हुए एक्साइटेड, बार-बार देख रहे हैं ये वीडियो

सनी देओल का पहला लुक इस फिल्म से जुड़ा सामने आया है। फर्स्ट लुक को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | मनोरंजन - 04 January 2023

22 साल बाद फिर से सनी देओल एक्शन मोड़ में दिखाई देने वाले हैं। गदर 2 के जरिए वो लोगों के बीच धमाल मचाने वाले हैं। भले ही ये फिल्म रिलीज होने में अभी वक्त लेगी, लेकिन इससे पहले सनी देओल का पहला लुक इस फिल्म से जुड़ा सामने आया है। फर्स्ट लुक को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

दरअसल हुआ ये कि जी स्टूडियो ने एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की एक झलक एक साथ दिखाई गई है। करीब 50 सेकेंड के टाइम वाली इस वीडियो में अजय देवगन की ‘मैदान’, सोनू सूद की ‘फतेह’ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘हड्डी’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं, इसके अलावा इसमें ‘गदर 2’ की भी एक झलक दिखाई गई है। वीडियो में एक्टर बैलगाड़ी का पाहिया उठा लिया है। सनी देओल के इस लुक को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। लोग इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने गदर 2 हैशटैग का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गदर: एक प्रेम कथा, जो 2001 में रिलीज़ हुई थी, अभी भी पिछले कुछ दशकों से सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक रही है। सीमा पार प्रेम कहानी में सनी देओल ने तारा सिंह की भूमिका निभाई थी, जोकि पाकिस्तानी लड़की सकीना (अमीषा पटेल द्वारा निभाए गए रोल) से प्यार करता था। दोनों एक-दूसरे से शादी करते थे, उनका एक प्यारा सा बेटा भी था। हालांकि, उनकी जिंदगी तब बर्बाद हो गई जब सकीना के पिता अशरफ अली (दिवंगत अमरीश पुरी द्वारा निभाया गया रोल), उसे पाकिस्तान बुलाते हैं और उसे वापस जाने से रोकते हैं, जिससे तारा को अपनी पत्नी का साथ फिर से मिलने में परेशानी होती है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.