Story Content
दिग्गज कथक डांसर पंडित बिरजू महाराज उर्फ बृजमोहन मिश्रा का 83 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. लखनऊ के एक कमरे से संगीत और नृत्य की बारीकियां सीखने वाले पंडित बिरजू महाराज ने न केवल देश में बल्कि विदेश में भी बहुत प्रसिद्धि प्राप्त की थी. पंडित बिरजू महाराज जब मंच पर दर्शकों के सामने कथक की कला पेश करते थे तो उनके चेहरे के भाव देखते ही बन जाते थे. ताल के साथ उनका जो बेजोड़ जुड़ाव था, उसे वही समझ सकते हैं जिन्होंने कथक जैसी भारतीय कला को जीया है.
पंडित बिरजू महाराज के निधन की जानकारी उनके परिवार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जा रहा है कि हमारे परिवार के सबसे प्रिय सदस्य पंडित बिरजू महाराज जी का असमय निधन हो गया है. 17 जनवरी, 2022 को, महान आत्मा अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हुई. दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना - महाराज परिवार.
Comments
Add a Comment:
No comments available.