Hindi English
Login

इंस्टा फाइट के बाद एक साथ दिखे फाल्गुनी और नेहा कक्कड़, गरबा करके मचाया धमाल

बॉलीवुड में इन दिनों दो सिंगर्स के बीच खींचतान चल रही है. एक गाने को लेकर नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक के बीच जमकर बहस हो रही है और वो गाना है 'मैंने पायल है छनकाई'.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 26 September 2022

बॉलीवुड में इन दिनों दो सिंगर्स के बीच खींचतान चल रही है. एक गाने को लेकर नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक के बीच जमकर बहस हो रही है और वो गाना है 'मैंने पायल है छनकाई'. 90 के दशक की मशहूर सिंगर फाल्गुनी पाठक के गाने 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स वर्जन नेहा कक्कड़ ने गाया है. नेहा का गाया गाना न तो फाल्गुनी पाठक को पसंद आया और न ही फैंस को. फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ पर साधा निशाना फाल्गुनी पाठक ने नेहा को ट्रोल करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ कमेंट्स शेयर किए.


नेहा और फाल्गुनी को एक साथ स्पॉट किया गया

सोशल मीडिया पर एक दूसरे का बैंड बजाते हुए नेहा और फाल्गुनी को एक साथ स्पॉट किया गया है. दरअसल दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नेहा और फाल्गुनी एक साथ नजर आ रहे हैं. सोनी टीवी पर इंडियन आइडल सीजन 13 शुरू हो गया है. इंस्टाग्राम पर इस शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के साथ नेहा कक्कड़, फाल्गुनी पाठक, हिमेश रेशमिया, आदित्य नारायण भी नजर आ रहे हैं.

आज का दिन बहुत अच्छा

वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ कहती हैं कि आज का दिन बहुत अच्छा है, आज हम माता रानी का नाम लेकर थिएटर का दौर शुरू करते हैं. आज हमारे पास प्रसिद्ध फाल्गुनी पाठक महोदया हैं. इसके बाद फाल्गुनी पाठक गरबा गीत गाने लगती हैं और सभी डांडिया नृत्य करने लगते है. अब इस वीडियो पर लोगों के कमेंट जमकर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'नेहा कक्कड़ उनके सामने कुछ भी नहीं है. एक ने लिखा है 'गाने को मशहूर करने के लिए ये लोग क्या करते हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.