Hindi English
Login

आज भी घर घर में फेमस है गोरी मेम, करीना कपूर के साथ भी कर चुकी है काम

सौम्या टंडन को कौन नहीं जानता आज के समय में सौम्या टंडन Saumya Tandon घर-घर में देखी जाने वाली सुपरहिट एक्ट्रेस बन चुके हैं छोटे पर्दे की ये खूबसूरत हसीना गोरी मेम के नाम से सभी के जुबान पर रहती हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 16 January 2023

सौम्या टंडन को कौन नहीं जानता आज के समय में सौम्या टंडन Saumya Tandon घर-घर में देखी जाने वाली सुपरहिट एक्ट्रेस बन चुके हैं छोटे पर्दे की ये खूबसूरत हसीना गोरी मेम के नाम से सभी के जुबान पर रहती हैं दरअसल आपको बता दें सौम्या में टीवी शो के अलावा भी फिल्मों में कई प्रकार की अहम भूमिका निभा चुकी है. सौम्या टंडन करीना कपूर Kareena Kapoor और शाहरुख खान Shahrukh Khan तीनों एक साथ काम कर चुके हैं. आज के दिन सौम्या टंडन का जन्मदिन है तो चलिए इस खास अवसर पर गोरी मैम से संबंधित कुछ रोचक बातें जानते हैं. सौम्या टंडन का जन्म 3 नवंबर 1984 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपनी पूरी शिक्षा उज्जैन से की. सौम्या टंडन के पिता उज्जैन विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे. सौम्या ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वह 2006 में फेमिना कवर गर्ल में फर्स्ट रनर अप रही थीं. इसके साथ ही सौम्या टंडन ने भी साल 2006 में ही एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2007 में पहली फिल्म 'जब वी मेट' में काम किया. उनके किरदार की काफी तारीफ भी हुई थी.

एक्ट्रेस इस किरदार के लिए अवार्ड

सौम्या टंडन ने वैसे तो कई सारे सोच और फिल्मों में सहायक किरदार निभाया लेकिन उन्हें असली पहचान भाभी जी घर पर है के शो से मिली है जहां गोरी मेम के नाम से फेमस अभिनेत्री आज लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं सौम्या का गोरी मेम का किरदार लोगों को बेहद पसंद आ रहा है इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपने इस किरदार के लिए अवार्ड भी पा चुकी है वही सौम्या ने कोरोना समय में ही अपने इस शौक को अलविदा कह दिया था.

टीवी शो की होस्ट

सौम्या टंडन सबसे पहले टीवी सीरियल 'ऐसा देश है मेरा' में नजर आई थी. इसके बाद उन्होंने 'मेरी आवाज को मिल गई रोशनी' में भी काम किया। सौम्या टंडन कई टीवी शो को भी होस्ट कर चुकी हैं. वह 'मल्लिका-ए-किचन', 'कॉमेडी सर्कस के तानसेन' और 'डांस इंडिया डांस' सहित कई टीवी शो की होस्ट भी रह चुकी हैं. अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'जब वी मेट' में नजर आई थी. इस फिल्म में उन्होंने करीना कपूर की बहन का रोल प्ले किया था.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.