Hindi English
Login

जन्मदिन पर कंगना से जुड़ी ऐसी डिमांड कर बैठे दिलजीत दोसांझ, जानिए क्यों छुपाते हैं पर्सनल लाइफ

आज सिंगर से बॉलीवुड की दुनिया में धमाल मचाने वाले एक्टर दिलजीत दोसांझ का जन्मदिन है। जानिए कैसे अपने इस खास मौके पर वो कंगना रनौत से जुड़ी कर बैठे मांग।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 06 January 2021

सिंगर से एक्टर बने दिलजीत दोसांझ की बात ही निराली है। वो लगातार कंगना रनौत संग अपने ट्विटर वार को लेकर सुर्खियों में बने रहे हैं।  दिलजीत ने अपने जन्मदिन के दिन एक ऐसी डिमांड कर डाली है जोकि सीधा कंगना रनौत से जुड़ी हुई है। दरअसल दिलजीत ने अपने ट्वीट के जरिए कहा है कि क्यों न वो कंगना को अपने पीआर के तौर पर रख लें? आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातों के साथ-साथ हाल में फिर से जारी हुई ट्विटर वार के बारे में यहां। 

दरअसल किसान आंदोलन के बीच दिलजीत के विदेश में छुट्टियां मनाने को लेकर कंगना रनौत ने तंज कसा था। अपनी बात के जरिए एक्ट्रेस ने ये कहा कि किसानों को भड़काने के बाद अब खुद दिलजीत विदेश में छुट्टियां मनाने के लिए चले गए हैं। कंगना रनौत ने ये बात अपने पोस्ट के जरिए रखी है, जिसमें उन्होंने एक्टर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की। इसके बाद इन दोनों के बीच किसानों के हक को लेकर एक ट्वीट हुआ। इन सब तू-तू मैं-मैं के बाद अब दिलजीत का मजेदार जवाब कंगना रनौत के लिए सामने आया है। दिलीजत ने कंगना के लिए लिखा कि , 'इसे मैं अपने PR के लिए न रख लूं? दिमाग से तो जाता ही नहीं मैं इसके।'  आइए जानते हैं कंगना से पंगा लेने वाले दिलजीत दोसांझ की जिंदगी से जुड़ी खास बातों के बारे में यहां। 

- 6 जनवरी 1984 को दिलजीत दोसांझ का जन्म दोसांझ कलां, पंजाब के जालंधर में हुआ था। पिता का नाम बलबीर सिंह था जोकि रोडवेज के कर्मचारी थे। वहीं, मां का नाम सुखविंदर कौर है जोकि एक होममेकर है।

- स्कूल में पढ़ते वक्त वो स्थानीय गुरुद्वारों में कीर्तन में भाग लिया करते थे और यहीं से उनके सिंगिं करियर की शुरुआत हुई। वो एक्टिंग की दुनिया में आने  से पहले एक शानदार सिंगर के तौर पर प्रसिद्ध हुए।

- दिलजीत की पहली एल्मब 2004 में रिलीज हुई थी जिसा नाम 'Ishq Da Uda Ada'था। वहीं, इसके बाद वो एक के बाद एक एल्मब लॉन्च करते रहे। लेकिन उन्होंने अपनी छठीं एल्मब रैपर यो यो हनी सिंह के साथ रिलीज की थी। इसमें 9 गाने मौजूद थे जोकि जबरदस्त तरीके से लोगों के बीच हिट हुए।

-2011 में उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में हिस्सा लिया। फिल्म लायन ऑफ पंजाब में उन्होंने लीड रोल निभाया लेकिन ये फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन इसका नया गाना लख 28 कुड़ी दा सुपरहिट रहा था। बीसीसी की एक रिपोर्ट  के मुताबिक हनी सिंह के साथ उनका ट्रैक अमेरिका के ऑफिशियल एशियन डाउनलोड चोर्ट पर नंबर 1 रहा था।

- 2012 में आई उनकी पंजाबी फिल्म जट एंड जूलियट उनके करियर की हिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म का गाना प्रॉपर पटोला रैपर बादशाह के साथ कंपोज किया गया था जोकि आज भी लोग पसंद करते हैं।

- बॉलीवुड की दुनिया में दिलजीत ने फिल्म तेरे नाल लव हो गया से सिंगिंग में एंट्री मारी थी। लेकिन 2016 में फिल्म उड़ता पंजाब से उन्होंने डेब्यू किया था। ये फिल्म हिट रही और लोगों ने उनके काम की काफी तारीफ की। इसके बाद वो फिल्लौरी, वेलकम टू न्यू यॉर्क में दिखाई दे चुके हैं। जोकि कुछ ज्यादा अच्छी नहीं चल पाई।

- गुड न्यूज फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ वो नजर आए थे। ये फिल्म हिट रही। साथ ही अक्षय कुमार और करीना कपूर संग भी उन्होंने शानदार स्क्रीन शेयर की है। 

- कई बार देखा गया है कि दिलजीत अपनी शादी को लेकर चुप्पी साधे हुए नजर आते हैं। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो उनकी पत्नी का नाम संदीप कौर है और उनका एक बेटा भी है। खबरों की माने तो उनके बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, जिसकी वजह से दिलजीत इस बात का जिक्र कभी नहीं करते हैं।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.