Story Content
टीवी के गलियारे से एक अहम जानकारी इस वक्त सामने आ रही है। एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल के रिश्ते में खटास की जानकारी सामने आ रही है। एक्ट्रेस की शादी में खटास आ गई है। वो अपने पति का घर छोड़कर इन दिनों इंडिया वापस आकर मुंबई रह रही हैं। उन्होंने अपने पति के साथ अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी है। दोनों ने यहां तक की एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया है। दोनों के बीच मनमिटाव अब धीरे-धीरे करके बाहर आता जा रहा है।
दलजीत कौर और निखिल पटेल ने फिलहाल इस चीज को लेकर अपनी चुपी नहीं तोड़ी है। दरअसल पूरा मामला क्या है चलिए हम आपको बताते हैं। 18 मार्च 2023 में दलजीत कौर ने अपने पति निखिल संग शादी की थी। दोनों फिर केन्या में शिफ्ट हो गए थे। दलजीत अपनी जिंदगी से जुड़े हर एक पल को फैंस के बीच शेयर करते रहती है। लेकिन दलजीत अपने पति के बिना बेटी के साथ मुंबई लौट आई थी। उन्होंने अपने पति संग अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी गई है। साथ ही निखिल ने भी दलजीत के साथ अपनी तस्वीरें हटा दी है। अब उन्होंने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। साथ ही एक्ट्रेस ने पति का सरनेम भी हटा दिया है।
दलजीत कौर की टीम ने दी सफाई
दलजीत कौर से जुड़ी इस खबर को लेकर फैंस काफी ज्यादा शॉक्ड है। इस पूरे मामले को लेकर दलजीत ने चुपी साधे हुए हैं। ज्यादा जब मामला बढ़ता गया तो एक्ट्रेस की टीम ने सफाई देते हुए लिखा- दलजीत और उनके बेटे जेडन इंडिया में दलजीत के पिता और मां की सर्जरी के लिए आए हैं। वो अपने पेरेंट्स के साथ रहना चाहती हैं। फिलहाल दलजीत कुछ और कमेंट नहीं करना चाहती हैं क्योंकि बच्चे भी इसमें इंवॉल्व हैं। प्लीज उनकी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें।
Comments
Add a Comment:
No comments available.