Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : चोरी-छुपे शिवानी को ठिकाने लगाएगी दादीसा और विद्या !

चोरी-छुपे Shivani को ठिकाने लगाएगी Dadisa और Vidya ! Dadisa रचेगी Shivani के लिए तगड़ा षड्यंत्र, क्या Abhira-Armaan बचा पाएगे Shivani को ? क्या Abhir अपनाएगा Kiara से अपना रिश्ता ?

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 28 February 2025

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां पोद्दार हाउस में शिवानी और अभिरा की वापसी से भूचाल आ गया है तो वहीं दूसरी ओर अरमान और अभिरा के रिश्ते में एक बार फिर से प्यार की वापसी हो गई है. उधर गोयनका हाउस में अभिर और कियारा की शादी के बाद बड़ा हंगामा देखने को मिलेगा वही दूसरी तरफ शिवानी के मन में दादीसा डर भर देती हैं कि अगर वो यहां रही तो पूरे परिवार में सिर्फ झगड़े होंगे। लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। 

अभिर करेगा चारु को मिस 


आप देखेंगे आगे की 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जाएगा कि अभिर अपनी और चारू की शादी का कार्ड देखेगा, लेकिन रूही उसके हाथ से छीन लेगी। वो अभिर से कहेगी कि तूने गुस्से में ही सही, लेकिन कियारा से शादी की है तो अब उस शादी को निभा। रूही की बातें सुनकर अभिर को अपनी गलती का एहसास होगा और उधर रोहित कियारा को पोद्दार हाउस में डिनर के लिए इनवाइट करेगा. तब अभिर कियारा के साथ डिनर पर चलने के लिए राज़ी हो जाएगा।

विद्या-दादीसा ने शिवानी को किया Manipulate


अभिरा और अरमान, विद्या और शिवानी को मनाने की कोशिश करेंगी। अरमान के सामने तो विद्या अपनी शर्त भूल जाएगी, लेकिन उसके जाते ही अपना रंग दिखाएगी। वहीं दूसरी ओर शिवानी अपना सामान पैक करेगी और घर छोड़कर जाने की तैयारी करेगी। शिवानी अरमान की फोटो देखकर कहेगी कि तेरी खुशी के लिए मुझे तुझसे दूर जाना पड़ेगा। आपको बता दे शिवानी ऐसा इसलिए कहती हैं क्युकी विद्या शिवानी से पोद्दार हाउस छोड़ने के लिए कहेगी. वह कहेगी कि अरमान के पास उसका परिवार है और उसे शिवानी की कोई जरूरत नहीं है. विद्या, कावेरी और शिवानी की बाते अभिरा सुन लेगी, हालांकि उसके कानों में हेडफोन होंगे, जिसकी वजह से उसे कुछ समझ में नहीं आएगा. अभिरा कावेरी और विद्या से पूछेगी कि वह क्या कह रही थी, जिसके बाद कावेरी अभिरा को अपनी लिमिट में रहने की बात कहेगी

घर छोड़कर जाएगी शिवानी


वही सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा शिवानी को प्यार से सुलाने की कोशिश करेगी. वहीं शिवानी विद्या और दादीसा के बारे में सोचकर परेशान हो जाएगी और उसे पैनिक अटैक आ जाएगा. अभिरा शिवानी को कहेगी कि जब वह पोद्दार हाउस आई थी तो दादीसा उसे भी पसंद नहीं करती थी. अभिरा शिवानी को टेंशन ना लेने की सलाह देगी. तभी आप देखेंगे आगे की शिवानी घर से बाहर जाने के लिए सामान पैक करेगी, जिस पर दादीसा कहेगी कि शिवानी ने बिल्कुल सही फैसला लिया है. दादीसा और विद्या शिवानी को आश्रम छोड़ने की बात कहेंगे, अरमान और अभिरा उसे रोकने की कोशिश करेंगे लेकिन शिवानी कहेगी कि वो हरिद्वार जा रही है 

क्या अरमान-अभिरा बचा पाएगे ? 


आप देखेंगे अपकमिंग ट्रैक में की विद्या और दादीसा मिलकर शिवानी को दूर भेजने की कोशिश करते हैं। आश्रम वाली औरतें शिवानी को लेकर जा ही रही होती हैं कि तभी अभिरा और अरमान वहां आ जाते हैं। शिवानी उन्हें बताती है कि ये आश्रम के लोग हैं। लेकिन शो में असली तमाशा तब शुरू होगा जब दादीसा अरमान के सामने शर्त रखेंगी और अरमान उनकी सारी शर्तों को ठुकरा देगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll