Hindi English
Login

आलिया भट्ट की आगामी फ़िल्म "गंगूबाई काठियावाड़ी" रिलीज से पहले ही विवादों में

कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के किरदार को लेकर वायरल हुये छोटी बच्ची के वीडियो को देखकर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में जमकर भड़ास निकाली है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | मनोरंजन - 15 February 2022

कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के किरदार को लेकर वायरल हुये छोटी बच्ची के वीडियो को देखकर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में जमकर भड़ास निकाली है.  पोस्ट में उन्होंने कहा कि, आलिया भट्ट के द्वारा किया गया किरदार पूर्णतः अनैतिक था.


यह भी पढ़ें: जानिए शिव के बारे में, हर हर महादेव

उन्होने इस किरदार को लिये एक बच्ची का चुनाव करने पर आलिया भट्ट और आगामी फ़िल्म के निर्माता-निर्देशकों को जमकर लताड़ लगायी है. उन्होंने इंस्टाग्राम की अपनी इस पोस्ट में महिलाओं और लड़कियों के विकास के लिये जिम्मेदार केंद्रीय मिनिस्टर स्मृति ईरानी को भी टैग रिया है. Controversy queen Kangana Ranaut has vented outrage in her Instagram post after seeing the viral video of the little girl playing Alia Bhatt in Alia Bhatt's upcoming film 'Gangubai Kathiawadi'.


यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया ने बनाया दिहाड़ी मज़दूर को मॉडलिंग स्टार

उन्होंने पोस्ट में आगे सवाल भी किये कि एक बच्ची से अडल्ट डायलॉग बोलवाना और उसके मुंह में बीड़ी जलवाना कितना जायज है? उसकी शारीरिक अवस्था को देखिये क्या वो इस किरदार को करने लायक है? 



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.