Story Content
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर आ गई है। खुद एक्ट्रेस ने अपनी इस बीमारी की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दी थी। इसके बाद से ही एक्ट्रेस लगातार अपना ट्रीटमेंट ले रही हैं और अपना हाल-चाल भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वहीं, ऐक्ट्रेस अपनी पांचवी कीमोथेरेपी ले रही हैं इसके कुछ साइड इफेक्ट्स उन्होंने दिखाए हैं। हिना खान ने कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसमें कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट दिख रहा है।
सोशल मीडिया से जुड़ी हैं हिना खान
हिना खान अपनी हेल्थ से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। जब एक्ट्रेस सोशल मीडिया से दूर होती है तो फैंस घबरा जाते हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इसके बारे में भी जानकारी दी थी कि जब वह दर्द भरे मुश्किल दिनों में होती है तो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं होती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस जैसे ही अच्छा महसूस करती हैं वह फैंस के साथ जुड़ जाती हैं।
हिना खान ने शेयर की तस्वीर
हिना खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें उनका चेहरा मुरझाया हुआ नजर आ रहा है। एक्ट्रेस की आंखों की पलकें उड़ चुकी है यह कीमोथेरेपी का असर है। हिना खान कीमोथेरेपी के लास्ट स्टेज पर हैं फैंस भी एक्ट्रेस के लिए दुआ कर रहे हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं। एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी मौजूद प्रेरणा क्या है, आप सभी जानते हो ? एक समय था जब मेरी आंखों को खूबसूरत और घनी पाल के सजाया करती थीं।'
हिना खान को हुआ कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट
एक्ट्रेस ने अपना दर्द शेयर करते हुए बताया, बहादुर योद्धा मेरी आखरी बची हुई पलक, मेरे साथ हर मुश्किल में खड़ी रही है अब जब मैं अपनी कीमोथेरेपी के आखिरी चरण में हूं।' हिना खान के इस मुश्किल भरे समय में उनके फैंस और उनकी फैमिली हिम्मत बनकर साथ खड़े हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.