Story Content
रियलिटी कुकिंग शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स अपने बेहतरीन कुकिंग स्किल्स से दर्शकों को इंप्रेस कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शो में हाई-वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते अर्चना गौतम एलिमिनेशन के मुहाने तक पहुंच गई थीं, लेकिन शो में अचानक आए ट्विस्ट ने उन्हें बचा लिया।
एक चावल की वजह से हुआ बवाल!
अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अर्चना गौतम और राजीव अदातिया के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिल रहा है। मामला तब शुरू हुआ जब राजीव ने आरोप लगाया कि किसी ने उनके चावल फ्रिज से चुरा लिए हैं। सभी से पूछताछ करने के बाद उन्होंने अर्चना पर आरोप लगा दिया, जिससे अर्चना बुरी तरह भड़क गईं।
अर्चना रो पड़ीं, फिर कर दी मारपीट!
आरोप सुनते ही अर्चना खुद को रोक नहीं पाईं और गुस्से में रोने लगीं। उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा, "मैंने कोई चावल नहीं लिए!" लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। निक्की तंबोली ने भी दावा किया कि उनके चावल भी किसी ने ले लिए हैं। जब जजों ने राजीव से पूछा कि क्या उन्होंने निक्की के चावल लिए, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद निक्की भी इमोशनल हो गईं और नाराजगी में कह दिया, "तुम ही शो जीत जाओ!"
देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि अर्चना गुस्से में राजीव को पैरों से मारने लगीं। यह देखकर जजेस और बाकी कंटेस्टेंट्स दंग रह गए। जजों ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन माहौल और भी गरमाता गया।
सोनी टीवी ने पोस्ट कर लिखा – 'एक चावल के पीछे इतनी मारा-मारी!'
चैनल ने इस झगड़े का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, 'एक चावल के पीछे इतनी मारा-मारी! देखिए सेलिब्रिटी मास्टरशेफ आज रात 8 बजे।' इस प्रोमो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर शो की चर्चा तेज हो गई।
दीपिका कक्कड़ ने छोड़ा शो!
इस हंगामे के बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई – दीपिका कक्कड़ ने शो को बीच में ही छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि उनके हाथ में दर्द था, जिसके चलते उन्हें शो से विदाई लेनी पड़ी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि जजेस इस पूरे ड्रामे को कैसे हैंडल करते हैं और क्या अर्चना गौतम को इस हरकत के लिए कोई सजा मिलेगी? क्या राजीव और अर्चना के बीच सुलह होगी या फिर शो में आगे और भी बड़ा धमाका होगा? ये सब जानने के लिए ट्यून इन करें सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर, आज रात 8 बजे!
Comments
Add a Comment:
No comments available.