Hindi English
Login

इन सितारों ने टैटू के जरिए जताया अपना प्यार, जान्हवी कपूर प्रियंका चोपड़ा समेत ये कलाकार हैं शामिल

बॉलीवुड कि ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने टैटू बनवाने के दौरान होने वाले दर्द को अपने परिवार के लिए सहा है।

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | New Delhi, Delhi | मनोरंजन - 23 November 2024

बॉलीवुड कि ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने टैटू बनवाने के दौरान होने वाले दर्द को अपने परिवार के लिए सहा है। कलाकारों ने अपने परिवार के लिए अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर टैटू बनवाया है।

जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर ने दिवंगत मां श्रीदेवी के नाम का टैटू बनवाया है। एक्ट्रेस आज भी अपनी मां को बेहद याद करती हैं। जान्हवी कपूर का मां के प्रति प्यार उनके टैटू से जाहिर होता है। एक्ट्रेस ने श्रीदेवी के हाथ से लिखा 'आई लव यू लब्बू' के नाम का टैटू बनवाया है।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को एक रिस्पेक्ट फुल मैन के रूप में देखा जाता है। वह एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं। एक्टर ने अपने पीठ पर बेटे आर्यन के नाम का टैटू बनवाया था। इसके अलावा उन्होंने टीना नाम का टैटू बनवाया जो पत्नी ट्विंकल और बेटी नितारा से मिलकर बना है।

सैफ अली खान

सैफ अली खान और करीना कपूर अपनी शादी शुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। कपल कई मौके पर पूरे परिवार के साथ नजर आ चुके हैं। आपने भी अपने प्यार का इजहार करने के लिए बेगम करीना कपूर के नाम का टैटू बनवाया है।

संजय दत्त

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपने दिल के करीब पिता के नाम का टैटू बना कर उन्हें डेडिकेट किया है। एक्टर ने उर्दू में मां नर्गिस दत्त के नाम का टैटू भी बनवाया है। एक्टर के दिल में माता-पिता के प्रति इतना प्यार है कि वह टैटू के दर्द को सहने को तैयार हो गए।

अर्जुन कपूर

एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने हाथों पर A अक्षर का टैटू बनवाया है, जिसे उन्होंने अपनी बहन अंशुला कपूर को डेडिकेट किया है। अर्जुन कपूर ने जिस तरह का टैटू बनवाया हुआ है वह ताश के इक्के की तरह नजर आता है। एक्टर के लिए उनकी बहन उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी मजबूती हैं।

प्रियंका चोपड़ा

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी हथेली पर पिता के नाम का टैटू बनवाया है। इसमें ‘Daddy’s lil girl’ लिखा है। प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में बड़ा नाम बनाया है। एक्ट्रेस फिलहाल बॉलीवुड की फिल्मों में बेहद कम नजर आ रही हैं।

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन और सुजैन खान कभी हैप्पी मैरिड लाइफ में रहा करते थे, लेकिन अब दोनों अलग हो गए हैं। ऋतिक रोशन ने अपनी कलाई पर सुजैन के नाम का टैटू बनवाया। अभी तक एक्टर ने टैटू में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.