Story Content
मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ पर हो रही ड्रग पार्टी का NCB ने भाड़ाफोड़ किया है. जिसमें आर्यन खान को ड्रग्स कंजम्पशन सेल और पर्चेज़ के लिए गिरफ्तार किया गया है. इसी के साथ शाहरूख खान और आर्यन के सपोर्ट में कई बॉलीवुड सेलेब्स सामने आए हैं. इनमें से एक सलमान खान भी है. सलमान खान को मामले की जानकारी मिलते ही वो तुरंत शाहरूख खान के घर पहुंचे. सलमान की इस Visit को लेकर लोगों के मन में कही ना कही ये सवाल उठ रहे है कि सलमान खान शाहरूख के घर सहानुभूति देने और उनकी मदद करने पहुंचे है या फिर उनका भी इस मामले से कोई तालुक है. वहीं दोनों ही एक्टर्स ने इस मुलाकात को लेकर चुप्पी साध रखी है. इसके साथ ही एक्टर सुनील शेट्टी के साथ पूजा भट्ट, सुचित्रा कृष्णामूर्ति भी आर्यन खान का सपोर्ट करने समने आए हैं.
सुनील शेट्टी
पूजा भट्ट
सुचित्रा कृष्णामूर्ति
Comments
Add a Comment:
No comments available.