Story Content
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. 2020 में लगे कोरोना लॉकडाउन हटने के बाद से अक्षय कुमार लगातार शूटिंग कर रहे हैं. वह अपनी फिल्मों को समय पर पूरा करने में लगे हैं. हालांकि अब उन्हें कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है.
(ये भी पढ़े: IPL:दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, ऑलराउंडर अक्षर पटेल हुए कोरोना संक्रमित)
इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की जानकारी
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है और उन्होंने खुद को क्वारनटीन में हैं और जरुरी मेडिकल मदद ले रहे हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
उन्होंने आगे लिखा- सभी प्रोटोकाल्स को ध्यान में रखते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं होम क्वारनटीन में हूं और जरुरी मेडिकल मदद ले रहा हूं. मैं मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने और ध्यान रखने का आग्रह करता हूं. जल्द ही एक्शन में वापस आऊंगा.
इससे पहले ये सितारे भी हुए कोविड पॉजिटिव
बता दें कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कोरोना वायरस का कहर बहुत तेजी से फैल रहा है. एक के बाद एक कई स्टार्स वायरस की चपेट में आ चुके हैं. सीरीयल अनुपमां की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और लीड एक्टर सुधांशु पांडे भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा कार्तिक आर्यन, आमिर खान, परेश रावल संग अन्य भी वायरस से जंग लड़ रहे हैं.
(ये भी पढ़े: इस महिला की एक जिद्द से शुरु किया था चिपको आंदोलन, जानिए कैसे सरकार को टेकने पड़ गए थे घुटने)
राम सेतु की रुकेगी शूटिंग
अक्षय कुमार के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास बच्चन पांडे, राम सेतु, रक्षा बंधन, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बेलबॉटम, अतरंगी रे जैसी बड़ी फिल्में हैं. उन्होंने राम सेचु की शूटिंग शुरु की थी. हालांकि अब लगता है कि इस पर काम रुकने वाला है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.