Story Content
क्या है नील की जिंदगी से जुड़ा कड़वा सच? क्यों लीना और विनोद के
बीच हुआ बड़ा झगड़ा? क्या नील का अतीत कर देगा उसे इमोशनली चकना-चूर? स्टारपल्स के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी
में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही इमोशनल ड्रामा. जहां पर शो में खुलने
वाला है नील की जिंदगी से जुड़ा एक कड़वा सच.
क्यों नील को लगा बड़ा शॉक?
जिसके चलते शो में आपको देखने को मिलने वाला
है हाई वोल्टेज ड्रामा. दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड़ में आप देखेंगे की तेजस्विनी
जैसे ही नील को मोहित की मौत की खबर देगी, वैसे ही नील के होश उड़ जाएंगे. क्योंकि
जहां एक तरफ वो तेजस्विनी के साथ अपनी शादी के संपनों में डूबा हुआ था. तो वहीं दुसरी
तरफ अब नील को अपने काका की मौत के बारे में जानकर काफी ही बड़ा शॉक लग चूका है.
नील की किस बात ने तेजस्विनी को दी राहत?
जिसके चलते नील जब तेजू से अमरावती आने की
बात कहेगा तो वो ऋतुराज को याद करती नज़र आएगी. क्योंकि तेजू के मन में ये तो आ ही
जाएगा कि जहां एक तरफ नील उसके परिवार के लिए नागपुर से अमरावती आ रहा है तो वहीं
दुसरी तरफ ऋतुराज के नहीं आने से तेजू के मन में उसे लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
इतना ही नहीं नील वेदू से भी बात करता हुआ नज़र आने वाला है.
क्या है नील की जिंदगी से जुड़ा बड़ा अतीत?
जहां वो उसे स्ट्रोंग बनकर अपनी आई और ताई का
ख्याल रखने की बात कहता नज़र आया. ऐसे में नील भी वेदू को समझाते हुए काफी ही
इमोशनल हो जाएगा. जहां एक तरफ नील मोहित की मौत की खबर सुनकर काफी ही हताश होगा तो
वहीं दुसरी तरफ नील की आई उसकी शादी की तैयारियों में जूटी हुई होगी. लेकिन इसी
बीच नील के बाबा यानी की विनोद जब लीना से नील की जिंदगी से जुड़े अतीत के बारे
में बात करेगा. तो लीना के होश उड़ जाएंगे.
क्यों विनोद-लीना का हुआ बड़ा झगड़ा?
जिसके चलते वो विनोद से झगड़ा करना शुरू कर
देगी. ऐसे में विनोद लीना से नील की शादी से पहले नील और उसकी होने वाली पत्नी को
सब सच बताने के लिए कहेगा. लेकिन लीना सच से पल्ला झाड़ते हुए अपने बेटे यानी नील
को कुछ भी बताने से साफ इंकार कर देगी. दरअसल नील, जो है वो विनोद और लीना का बेटा
नहीं होगा. और इस बात के बारे में विनोद और लीना के अलावा किसी और को कोई खबर नहीं
होगी. ऐसे में विनोद लीना से इस सच्चाई से पर्दा हटाने के लिए कहेगा तो लीना विनोद
को इस सच्चाई को छिपाने के लिए कसम दे देगी. जिसके बाद विनोद लीना की जिद्द के आगे
कुछ नहीं कह सकेगा.
किस राज़ से अंजान है नील?
और इसी बीच वहां पर नील आ जाएगा. जिसे इस
राज़ के बारे में कोई खबर नहीं होगी. जहां जब लीना नील से उसकी शादी के बारे में
बात करेगी तो नील अपनी आई से शादी के बारे में बात करने के लिए मना कर देगा.
क्योंकि फिलहाल उसके लिए अमरावती निकलना ज्यादा important होगा. लेकिन सच से अंजान नील को इस बात की
खबर नहीं होगी की जिन्हें वो अपने आई बाबा समझ रहा है असल में वो उसके आई बाबा है
ही नहीं.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगी की क्या होगा तब जब नील को पता चलेगा अपनी जिंदगी से जुड़ें अतीत के
सच के बारे में? क्या सच जानने के बाद टूट जाएगा नील का दिल?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.
Comments
Add a Comment:
No comments available.