Story Content
Big Boss 15 updates: बिग बॉस 15 में रविवार के एपिसोड में उमर रियाज को बाहर कर दिया गया. जिससे एक बार फिर फैंस के दिल टूट गए हैं. उमर रियाज के एविक्शन पर उनकी सबसे करीबी दोस्त रश्मि देसाई फूंट-फूंट कर रोती हुई नजर आईं. इसके अलावा रविवार के एपिसोड में सेलिब्रिटी गेस्ट अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने आए. इस दौरान उन्होंने दूसरे कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियों पर खूब खरी-खोटी सुनाई. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या खास रहा.
कश्मीरा शाह ने करण को लगाई फटकार
बीते दिन के एपिसोड में कई सेलेब्स अपने फेवरेट स्टार को सपोर्ट करने शो में आए थे. इस दौरान कश्मीरा शाह ने तेजस्वी को सपोर्ट किया और तेजस्वी से बदतमीजी से बात करने पर कश्मीरा ने करण कुंद्रा को जमकर फटकार लगाई. कश्मीरा ने कहा कि करण को औरतों से बात करने की बिल्कुल तमीज नहीं है.
दिव्या-शमिता में तीखी तकरार
बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल करण कुंद्रा को सपोर्ट करने शो में आईं थीं. टास्क में दिव्या ने शमिता का फोटो फाड़ते हुए कहा कि दिव्या टॉप 5 में रहने लायक नहीं हैं. दिव्या ने शमिता पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वो चार सीजन और आ जाएंगी तब भी शो नहीं जीत पाएंगी. हालांकि इस बात पर सलमान शमिता की साइड लेते हुए दिखाई दिए.
उमर शो से हुए एलिमिनेट
सभी सेलिब्रिटि गेस्ट के जाने के बाद सलमान खान ने उमर रियाज को लेकर अपनी बात रखी. सलमान ने कहा कि उन्होंने उमर को कई बार एग्रेशन को काबू में रखने की सलाह दी थी, लेकिन उमर ने उनकी एक नहीं सुनी. सलमान ने कहा कि जनता के फैसले के मुताबिक प्रतीक संग फिजिकल होने पर उमर को शो से बाहर किया जा रहा है.
उमर के निकलने पर फूट-फूटकर रोईं रश्मि
जैसे ही उमर रियाज को शो से निकालने की बात की गई रश्मि देसाई फूंट फूंट कर रोने लगी. रश्मि को संभालना घरवालों के लिए मुश्किल हो गया. उमर के बेस्ट फ्रेंड करण कुंद्रा भी उनके जाने से काफी इमोशनल और उदास नज़र आए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.