Story Content
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म का ट्रेलर ही दर्शकों को इतना रोमांच से भर देने वाला है कि इसे देखने के बाद हर कोई फिल्म के लिए काफी बेसब्र होने वाला है.
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस से होती है और अंत तक पलक झपकने का मन नहीं करता. फिल्म के डायलॉग ऐसे हैं कि आपकी रगों से तेजी से खून बहने लगेगा। एक बार फिर अजय देवगन एक सिपाही की भूमिका में फैंस को खुश करते नजर आ रहे हैं, वहीं संजय दत्त का यह किरदार भी सभी को प्रभावित करने वाला है.
आपको बता दें कि यह फिल्म 13 अगस्त को डिजिटल माध्यम से रिलीज की जाएगी. फिल्म के ट्रेलर को रिलीज हुए काफी समय हो गया है और इसने कुछ ही समय में हंगामा खड़ा कर दिया है. टीजर में अजय देवगन की दमदार आवाज सुनने को मिल रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.