Story Content
अक्षय कुमार और वानी कपूर की फिल्म 'बैल बॉटम' का गाना 'तुम आओगे' कुछ देर पहले रिलीज किया गया है. इस गाने को सिंगर अरमान मलिक ने अपनी मीठी अवाज में लोगों के दिलों तक पहुचाने का काम किया है. इस गाने के बोल रशमि विराग के है. ये गाना आज सारेगामा म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया गया है.
'तुम आओगे' गाने को 3 घंटे में लगभग 1,88,592 लोग देख चुकें है और लगभग 19,48 लोग कॉमेंटस कर चुकें है.ये गाना काफी तेजी से लोगों के बीच पहुंच रहा है. एक तरफ जहां लोग अपकमिंग फिल्म 'बैल बॉटम' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अक्षय कुमार और उनकी पूरी टीम भी इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
अब देखना ये है की अक्षय कुमार की फिल्म और ये गाना दर्शकों के बीच कितनी सुर्खियां बटोरता है. क्या दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी फिल्म बैल बॉटम? या करेगी दर्शकों की उम्मीदों को हताश?
Comments
Add a Comment:
No comments available.