Story Content
सिंगर एआर रहमान कई बार अपने म्यूजिक और तमिल भाषा के प्रति अपने प्यार को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने कई बार हिंदी थोपने की बात भी सबके सामने कही है। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला। जब चेन्नई में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान पोन्नियिन सेलवन के संगीतकार अपने पत्नी के साथ स्टेज शेयर करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि फिर से एआर रहमान सुर्खियों में छा गए।
दरअसल एक अवॉर्ड शो के दौरान एआर रहमान ने सबके सामने अपनी पत्नी को न केवल टोका बल्कि ये तक कह डाला कि वो हिंदी भाषा की बजाए तमिल भाषा में बात करें। ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर बुरी तरह से वायरल हो रहा है। लोग इस पर रिएक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शो की एंकर ने सायरा को स्टेज पर बोलने के लिए इनवाइट किया। इस दौरान सायरा के हाथ में अवॉर्ड भी नजर आ रहा है। यहां देखिए एआर रहमान से जुड़ा वारल होता हुआ वीडियो।
கேப்புல பெர்பாமென்ஸ் பண்ணிடாப்ள பெரிய பாய்
— black cat (@Cat__offi) April 25, 2023
ஹிந்தில பேசாதீங்க தமிழ்ல பேசுங்க ப்ளீஸ் ???? pic.twitter.com/Mji93XjjID
पत्नी को ऐसे टोकते दिखें एआर रहमान
वायरल वीडियो में एआर रहमान और सायरा दोनों साथ में स्टेज पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान एआर रहमान ने तमिल में कहा, ‘मुझे अपना इंटरव्यू दोबारा देखना पसंद नहीं है, जबकि ये बार-बार वीडियो प्ले करती हैं और देखती रहती है क्योंकि इन्हें मेरी आवाज से प्यार है।’ जब सायरा से पूछा गया तो उन्होंने माइक हाथ में लिया था कि एआर रहमान ने उन्हें टोकते हुए कहा, ‘हिंदी में नहीं, तमिल में बोलो।’ एआर रहमान की ये बात सुनते ही सायरा मुस्कुराते हुए बोलीं- ‘ओ माय गॉड’ और ये सुनते ही दर्शक हंसे और ताली बजाने लगे, फिर वह अंग्रेजी में बताती हैं कि उन्हें तमिल नहीं आती।
Comments
Add a Comment:
No comments available.