Hindi English
Login

कांस पार्टी में छा गई अनुष्का शर्मा, यहां देखें ग्लैमरस अवतार

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने लुक्स से फैंस को कभी बोर नहीं किया है. चाहे कैजुअल और कम्फर्टेबल आउटफिट पहनना हो या पार्टियों और इवेंट्स में ग्लैमरस अवतार धारण करना हो.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 27 May 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने लुक्स से फैंस को कभी बोर नहीं किया है. चाहे कैजुअल और कम्फर्टेबल आउटफिट पहनना हो या पार्टियों और इवेंट्स में ग्लैमरस अवतार धारण करना हो, अनुष्का ने हमेशा अपने लुक्स से सबका ध्यान खींचा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023' में डेब्यू किया.

गुलाबी रंग का स्ट्रैपलेस टॉप

अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023' में खूबसूरत अंदाज में डेब्यू किया. अब अनुष्का 'कान्स' पार्टी में गॉर्जियस लुक में नजर आईं. उसने गुलाबी रंग का स्ट्रैपलेस टॉप पहना था, जिसे उसने झिलमिलाती काली पैंट और काली ऊँची एड़ी के जूते के साथ स्टाइल किया था.

मेकअप की बात

कान्स पार्टी के लिए तैयार अनुष्का पिंक-ब्लैक कॉम्बिनेशन के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने स्लीक पोनीटेल और डायमंड ईयररिंग्स से अपने लुक को पूरा किया. मेकअप की बात करें तो अनुष्का ने मिनिमल मेकअप में अपने लुक में चार चांद लगा दिए. ओवरऑल लुक में अनुष्का अच्छी लग रही थी.

क्विन का डिज़ाइनर

अनुष्का शर्मा ने 26 मई 2023 को 'कान्स 2023' से डेब्यू किया था. वह साथी लोरियल एंबेसडर ईवा लोंगोरिया और एंडी मैकडॉवेल के साथ रेड कार्पेट पर चली. इस दौरान एक्ट्रेस ने रिचर्ड क्विन का डिज़ाइनर ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस लग रही थी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.