Story Content
बॉलीवुड इंडस्ट्री की स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाने आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। वहीं, सिनेमा में अनुराधा पौडवाल का जलवा भी कम नहीं रहा है। किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी, आशा भोसले और लता मंगेशकर जैसे सिंगर के बीच अनुराधा पौडवाल ने भी अपनी जगह बनाई है। हालांकि, अनुराधा पौडवाल के एक फैसले की वजह से उनका पूरा करियर चौपट हो गया। बता दें कि, गुलशन कुमार अनुराधा पौडवाल को दूसरी लता मंगेशकर बनाना चाहते थे उनका यह सपना सच नहीं हो पाया।
70 के दशक में मिली पापुलैरिटी
70 के दशक से अनुराधा पौडवाल ने अपने करियर में ऊंचाइयों को छुआ है। फिल्म 'अभिमान' से उन्हें पापुलैरिटी मिली। इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक कई हिट गाने और एल्बम भी दिए हैं जिनसे उनकी पहचान बनी। अनुराधा पौडवाल बॉलीवुड में टी-सीरीज के लिए भी गाना गा चुकी हैं। अनुराधा की पापुलैरिटी तब और भी ज्यादा बढ़ गई जब उन्होंने फिल्म 'हीरो' का गाना 'तू मेरा जानू है' गाया था। इस गाने को बाहर गाने के बाद अनुराधा पौडवाल इंडस्ट्री के फेमस सिंगर की लिस्ट में शामिल हो गईं।
अनुराधा पौडवाल ने हिलाया लता मंगेशकर का सिंहासन
अनुराधा पौडवाल अपने समय की फेमस सिंगर रह चुकी हैं। गायिका ने फिल्म में अपनी मधुर आवाज से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। भले ही लता मंगेशकर 12 से 13 साल की उम्र से गाना गा रही हैं, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि अनुराधा पौडवाल इस तरह उन्हें टक्कर देंगी। अनुराधा पौडवाल के संगीत की दुनिया में आने से लता मंगेशकर का सिंहासन डोलने लगा था।
टी-सीरीज के लिए गाती थीं अनुराधा
टी-सीरीज के लिए अनुराधा पौडवाल गाना गया करती थीं। अनुराधा पौडवाल ने यह दावा किया था कि उन्होंने लता मंगेशकर से ज्यादा गाने गाए हैं। इसके अलावा उन्होंने लता मंगेशकर और आशा भोंसले पर मोनोपोली का आरोप भी लगाया था। इस वजह से वह दूसरी लता मंगेशकर बनते-बनते रह गईं। इसके बाद म्यूजिक डायरेक्टर्स ने आशा भोसले और लता मंगेशकर के लिए अनुराधा पौडवाल को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।
इस फैसले ने मिटाया करियर
अनुराधा पौडवाल ने एक ऐसा फैसला लिया इसके बाद उनका पूरा करियर खराब हो गया। म्यूजिक डायरेक्टर्स आशा भोसले लता मंगेशकर को नाराज नहीं करना चाहते थे इस वजह से वह अनुराधा पौडवाल पर ध्यान नहीं दे रहे थे। बाद में अनुराधा पौडवाल ने यह फैसला लिया कि वह केवल टी-सीरीज के लिए ही गाना गाएंगी। अनुराधा पौडवाल का यह फैसला उनके करियर पर भारी पड़ गया।
Comments
Add a Comment:
No comments available.