Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: Gayatri Kothari से कहां मिलेगी Anu?

एक बार फिर, मोटी बा करेगी अनुपमा का अपमान। क्या प्रेम अपनी मानेगा अपनी गलती या उठाएगा एक और ग़लत क़दम? अनु से कैसे मिलेगी गायत्री कोठारी और क्या है सबसे बड़ी हकीकत? अनु कैसे लगाएगी असली सच्चाई का पता?

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 03 February 2025

कोठारी फ़ैमिली के किस राज़ का पर्दाफ़ाश करेगी अनु? राही और प्रेम की वजह से क्यों अनुपमा होगी बेइज़्ज़त? शादी से पहले अनु की किस शर्त से मोटी बा को लगेगा झटका? क्या प्रेम का एक ग़लत क़दम तबाह कर देगा उसकी हंसती-खेलती ज़िंदगी? 

बा को अपना ध्यान रखने की हिदायत देकर प्रेम बादशाह का कार कलेक्शन देखने चला गया. अनिल और नीता ने करी राही की तारीफ़ और साथ ही मोटी बा ने भी पराग को समझाया कि प्रेम को वापस पाने के लिए उन्हें राही से उसकी शादी करनी होगी. अनुपमा को लगा डर, लेकिन उसके समझाने पर भी राही ने प्रेम से शादी के लिए हामी भर दी जिससे अनु को लगा धक्का. ख्याति से प्रेम के नाम का झूठ बोलकर प्रार्थना ने ससुराल जाने से मना कर दिया लेकिन दूसरी तरफ़ अनिल ने करी प्रेम की तारीफ़, तो गौतम को हुई चिढ़. अनिल और परी की मदद से प्रेम और राही की हुई मुलाक़ात, लेकिन कहानी में ट्विस्ट आएगा तब जब मोटी बा पकड़ेगी उन्हें रंगे हाथ और पहले से ही परेशान अनुपमा से करेगी उनकी शिकायत. 

‘अनुपमा’ करेगी किसका पर्दाफ़ाश?


राही और प्रेम की शादी के दिन होगा ऐसा महाकांड जिससे हिल जाएगी कोठारी मैंशन की नींव. दरअसल अनु की मुलाक़ात होगी प्रेम की असली मां, गायत्री कोठारी से. जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने, गायत्री बहुत बुरी हालत में अनु से मिलेगी और उसकी असली पहचान जानने के बाद अनुपमा सबके सामने गायत्री को लेकर आएगी. अपनी मां को ज़िंदा देखकर क्या होगा प्रेम का हाल? 

क्या है ‘अनुपमा’ की शर्त? 


अपनी बेटी के भविष्य को लेकर घबराई अनु उसकी शादी से पहले मोटी बा के सामने एक बड़ी शर्त रखेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह डिमांड राही का करियर बचाने के लिए ही रखी जाएगी और उसकी इस शर्त से मोटी बा और पराग भी गच्चा खा जाएंगे. ऐसे में क्या मोटी बा भरेगी हामी या चलेगी कोई बड़ी चाल? 

‘प्रेम’ करेगा कौन-सी बड़ी ग़लती? 


मोटी बा के ताने से ग़ुस्साई अनुपमा राही को कोठारी मैंशन जाने के लिए डपट लगाएगी जिसपर राही को भी होगा अपनी ग़लती का एहसास. लेकिन, वह कहते हैं न, इश्क़ और मुश्क़ छिपाए नहीं छिपता. बस, अब राही के बाद प्रेम करेगा एक बड़ी ग़लती जब वह चोरी-चुपके कृष्ण-कुंज आकर राही से मिलेगा लेकिन हाय री क़िस्मत, इस बार भी दोनों रंगे हाथ पकड़े जाएंगे, और वह भी अनु के सामने. क्या इस बार मोटी बा को ईंट का जवाब पत्थर से देगी अनुपमा? 

तो सीरियल में आया ये शादी के लड्डू वाला ट्विस्ट आपका मुंह मीठा करे न करे, चटपटा ज़रुर कर देगा, क्योंकि यहां ड्रामा, कॉमेडी, लड़ाई, सारे मसालों का मिला-जुला कॉंबो है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll

Poll

View All
Poll Image
Total Votes: 0

Next